साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) जनवरी में लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण 10 जनवरी की रात से शुरू होकर 11 जनवरी तक रहेगा. चंद्र ग्रहण 10 जनवरी की रात 10 बजकर 37 मिनट से लगेगा और यह 11 जनवरी की सुबह 2 बजकर 42 मिनट पर खत्म होगा. साल के पहले चंद्र ग्रहण को भारत में भी देखा जा सकेगा. 10 जनवरी के चंद्र ग्रहण के अलावा इस साल 3 अन्य चंद्र ग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण भी लगेंगे. ऐसे में इस साल कुल 6 ग्रहण लगेंगे.
वहीं, बीते साल 2019 में पांच ग्रहण लगे थे. जिसमें 2 चंद्र ग्रहण और 3 सूर्य ग्रहण थे. साल का पहला ग्रहण 6 जनवरी 2019 को लगा था और यह सूर्य ग्रहण था. वहीं साल का पहला चंद्र ग्रहण 21 जनवरी 2019 को लगा था. वहीं दूसरा चंद्र ग्रहण 16 जुलाई 2019 को लगा था. यह आंशिक चंद्र ग्रहण था. देखें साल 2019 के चंद्र ग्रहण की कुछ अद्भुत तस्वीरें-
इस साल लगने वाले पहले चंद्र ग्रहण को भारत के अलावा अफ्रीका, एशिया, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भी देखा जा सकेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)