Home Photos Char Dham Yatra: चारधाम की यात्रा आज से शुरू, जानें दर्शन के लिए कैसे पहुंचें?
Char Dham Yatra: चारधाम की यात्रा आज से शुरू, जानें दर्शन के लिए कैसे पहुंचें?
Char Dham Yatra 2024: अक्षय तृतीया के मौके पर शुक्रवार को गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Updated:
i
Char Dham Yatra: 10 मई से शुरू होगी चारधाम की यात्रा, यहां जानें दर्शन के लिए कैसे पहुंचे
फोटो- Altered by Quint Hindi
✕
advertisement
Chardham Yatra 2024: उत्तराखंड के प्रमुख धामों बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 10 मई को खुल गए. इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा शुरू हो गई. अक्षय तृतीया के मौके पर शुक्रवार यानी 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री मंदिर और रुद्रप्रयाग जिले में 11 हजार फीट की उंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट खुल गए हैं. वहीं इसके दो दिन बाद यानी कि 12 मई को बद्रीनाथ के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे.
आइए तस्वीरों के माध्यम से जानते हैं कि अगर आप चारधाम की यात्रा करना चाहते हैं तो वहां कैसे पहुंच सकते हैं और इसकी क्या प्रक्रिया है.
कपाट खुलने से पहले पूरी तरह से सज धजकर तैयार केदारनाथ मंदिर.
फोटो- पीटीआई
इस साल चारधाम की यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जो जून तक चलेगी. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 20 लाख से अधिक लोग चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
फोटो- पीटीआई
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद 8 मई से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. चारधाम यात्रा में जाने वाले लोग हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंचकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
फोटो- पीटीआई
जो लोग हवाई मार्ग से यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें पहले देहरादून के ग्रांट जॉली एयरपोर्ट पहुंचना होगा. उसके बाद बस या टैक्सी से धामों तक पहुंचे सकते हैं. वहीं ट्रेन से पहले ऋषिकेश या देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा. इसके बाद बस या टैक्सी कर सकते हैं.
फोटो- पीटीआई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 8 मई को चारधाम यात्रा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की.
फोटो- Pushkar Singh Dhami/ X
पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक सड़क मार्ग का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.