दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज जल्द ही भारत में बनकर तैयार हो जाएगा. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बन रहे पुल पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो गया है. भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पुल पर चल रहे काम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

बता दें कि ये पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला न्यू रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा है, और कटरा से बनिहाल तक को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा.

दुनिया के सबसे ऊंचे रेल आर्क ब्रिज पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो गया है.

(फोटो: ट्विटर/@AshwiniVaishnaw)

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बन रहे पुल की तस्वीरें शेयर की हैं.

(फोटो: ट्विटर/@AshwiniVaishnaw)

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस पुलिस पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो गया है.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

रेल मंत्रालय ने इसपर लिखा, "USBRL प्रोजेक्ट में एक और मील का पत्थर! चिनाब ब्रिज पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू."

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

मंत्रालय ने आगे लिखा, "एक बार पूरा हो जाने पर, ये पुल जम्मू और कश्मीर के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए नई संभावनाएं खोलेगा."

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला न्यू रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट कश्मीर के दुर्गम स्थानों तक रेलवे को पहुंचाएगा.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

इस रेलवे लाइन की लंबाई 272 किमी होगी और ये उधमपुर को बारामूला से जोड़ेगा.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

इस प्रोजेक्ट में कुल 38 सुरंग होंगी, जिनकी कुल लंबाई 119 किमी होगी. सबसे लंबी सुरंग की लंबाई 12.75 किमी की होगी.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

वहीं, इस प्रोजेक्ट में कुल 927 पुल बनाए जाएंगे, जिसमें ऐतिहासिक चिनाब पुल भी शामिल है.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

चिनाब पुल की ऊंचाई 359 मीटर है और ये दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज होगा. चिनाब पुल, पेरिस के मशहूर एफिल टावर से 35 मीटर ज्यादा ऊंचा होगा.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

इस प्रोजेक्ट में रेलवे ने इंजीनियरिंग की एक और मिसाल पेश की है. चिनाब ब्रिज के अलावा, अंजी खड़ नदी पर भी एक पुल बनाया जा रहा है, जिसका नाम अंजी ब्रिज होगा. इस पुल की ऊंचाई 195 मीटर होगी. ये देश का पहला 'केबल-स्टेयड ब्रिज' होगा.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

अंजी खड़ पुल USBRL प्रोजेक्ट के कटरा-बनिहाल सेक्शन पर सुरंग T2 और T3 को जोड़ता है.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

अंजी खड़ पुल का 50 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है.

(फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT