Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Michaung Cyclone: चेन्नई में आम जनजीवन ठप्प, जमीन पर उतरी आर्मी- हवा में एयरफोर्स| Photos

Michaung Cyclone: चेन्नई में आम जनजीवन ठप्प, जमीन पर उतरी आर्मी- हवा में एयरफोर्स| Photos

Michaung Cyclone in Chennai: दक्षिण भारत में चक्रवात 'मिचौंग' ने अपना रौद्र रूप धारण किया हुआ है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Michaung Cyclone: चेन्नई के कई इलाकों में बिजली-पानी ठप्प, आर्मी पहुंची </p></div>
i

Michaung Cyclone: चेन्नई के कई इलाकों में बिजली-पानी ठप्प, आर्मी पहुंची

(फोटो :PTI)

advertisement

दक्षिण भारत में चक्रवात 'मिचौंग' (Michaung Cyclone) ने अपना रौद्र रूप धारण किया हुआ है. चेन्नई (Chennai) के कई इलाकों में लगातार बारिश होने की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. स्थानीय निवासियों को रोजमर्रा की जरूरी चीजें मिलने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. चेन्नई की कई सड़कों पर अब भी 7-8 फीट पानी भरा हुआ है तो वहीं लोगों के घरों में 4 फीट तक पानी पहुंच गया है.

एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF) और इंडियन आर्मी के जवान लगातार प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं. भारतीय एयरफोर्स लोगों को जरूरत का सामान चेतक हेलीकॉप्टर की मदद से पहुंचा रही है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केन्द्र सरकार से 5060 करोड़ रूपए की अंतरिम मदद की गुहार लगाई है.

बता दें कि यह चक्रवात मंगलवार, 5 नवंबर को आंध्र प्रदेश में बापटला तट तक भी पहुंच गया था.

पानी में डूबा चेन्नई

(फोटो :PTI)

चेन्नई में बारिश बंद होने के 30 घंटे बाद भी कई इलाकों में इतना पानी जमा है कि गाड़ियां तक डूब गयी हैं

(फोटो :PTI)

पानी में फंसे लोगों को भारतीय एयरफोर्स सभी प्रकार की जरूरी वस्तुएं चेतक हेलीकॉप्टर से पहुंचा रही है

(फोटो :Screenshot)

चेन्नई की ज्यादातर सड़के जलमग्न हैं और लोग सड़क पर नाव से आ जा रहे हैं

(फोटो :PTI)

एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF) और इंडियन आर्मी के जवान लगातार प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं

(फोटो :PTI)

यह तस्वीर चेन्नई में 5 दिसंबर की है जहां लोग दूध लेने के लिए घरों से  बाहर आए हुए है. दूध के अलावा डीजल, पीने के पानी जैसी आवश्यक वस्तुओं की कमी है

(फोटो :PTI)

5 दिसंबर को बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी चेन्नई की सड़कों पर फंस गए थे. बाद में उन्हें रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला.

(फोटो :PTI)

चेन्नई में वेलाचेरी, राम नगर,कोविलम्बक्कमट, पल्लीकरनई, मडिपक्कम और पेरुंगलथुर सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, इन इलाकों की सड़कें अभी भी 7 से 8 फीट तक जमा पानी में डूबी हुई हैं

(फोटो :PTI)

जलमग्न इलाके की तस्वीर

(फोटो :PTI)

चेन्नई शहर के लोगों को बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ रहा है

(फोटो :PTI)

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केन्द्र सरकार से 5060 करोड़ रूपए की अंतरिम मदद की गुहार लगाई है

(फोटो :PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT