Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201917 साल के डी.गुकेश ने कैसे जीता कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट? तस्वीरों में देखें सफर

17 साल के डी.गुकेश ने कैसे जीता कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट? तस्वीरों में देखें सफर

Candidates Chess Tournament: गुकेश ने 14वें और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारु नकामूरा से ड्रा खेला.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीता</p></div>
i

डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीता

(Photo: FIDE)

advertisement

भारत के 17 साल के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (D. Gukesh ) ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया है. वह विश्व चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए हैं. गुकेश ने 14वें और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारु नकामूरा से ड्रा खेला. विश्व चैम्पियन के चैलेंजर का निर्धारण करने वाले इस टूर्नामेंट में उनके 14 में से 9 अंक रहे. देखिए तस्वीरें

भारत के 17 वर्षीय शतरंज प्रतिभा गुकेश कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के सबसे कम उम्र के चैंपियन बन गए. उनका अभियान ओपन सेक्शन में सबसे अनुभवी भारतीय - विदित गुजराती के खिलाफ ड्रॉ के साथ शुरू हुआ.

(Photo: FIDE)

अपने दूसरे मैच में, गुकेश ने साथी भारतीय किशोर रमेशबाबू प्रगनानंद को हराया. वो भी काले मोहरों से खेलते हुए.

(Photo: FIDE)

इयान नेपोमनियाचची में दो बार के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट चैंपियन के खिलाफ, गुकेश ने अपना तीसरा मैच ड्रा कराया

(Photo: FIDE)

अपने चौथे मैच में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी, यूएसए के फैबियानो कारूआना का सामना करते हुए, गुकेश ने ड्रॉ खेला.

(Photo: FIDE)

गुकेश को अपनी दूसरी जीत पांचवें दौर में मिली, जिसमें उन्होंने ओपन सर्किट में सबसे कम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी - अजरबैजान के निजात अबासोव को हराया

(Photo: FIDE)

दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा के खिलाफ अपने छठे मैच में, गुकेश को ड्रा से संतोष करना पड़ा.

(Photo: FIDE)

इस प्रतियोगिता में उनकी एकमात्र हार सातवें दौर में हुई, जहां गुकेश काले मोहरों से खेलते हुए फ्रांसीसी-ईरानी ग्रैंडमास्टर अलीरेज़ा फिरोजा से हार गए.

(Photo: FIDE)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि, युवा खिलाड़ी ने आठवें राउंड में विदित गुजराती को हराकर शानदार वापसी की.

(Photo: FIDE)

साथी भारतीय हमवतन के खिलाफ उनकी अजेय लय जारी रही, क्योंकि नौवें दौर में उन्होंने प्रगनानंद से ड्रा खेला.

(Photo: FIDE)

काले मोहरों से खेलने के बावजूद, गुकेश ने दसवें दौर में इयान नेपोम्नियाचची के खिलाफ ड्रॉ हासिल करने के लिए जबरदस्त ताकत दिखाई.

(Photo: FIDE)

राउंड 10 में, गुकेश ने फैबियानो कारुआना के खिलाफ ड्रा खेला.

(Photo: FIDE)

चेन्नई में जन्मे खिलाड़ी ने राउंड 12 में अजरबैजान को काले मोहरों से हराकर निजात अबासोव पर डबल पूरा किया.

(Photo: FIDE)

गुकेश ने प्रतियोगिता में एकमात्र बढ़त तब हासिल की जब उन्होंने राउंड 7 की हार का बदला लेते हुए अंतिम राउंड में अलीरेजा फिरोजा को हराया.

(Photo: FIDE)

अंतिम दौर में, गुकेश ने हिकारू नाकामुरा के खिलाफ ड्रा खेला, जो उनके चैंपियन बनने के लिए पर्याप्त था. अब, वह 2024 विश्व शतरंज चैंपियनशिप में डिंग लिरेन से भिड़ेंगे.

(Photo: FIDE)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT