Home Photos Chhath Puja 2023: सूप-दउरा,फलों से सजे बाजार,जम्मू से पटना तक जमकर खरीदारी| Photos
Chhath Puja 2023: सूप-दउरा,फलों से सजे बाजार,जम्मू से पटना तक जमकर खरीदारी| Photos
Chhath Puja 2023: चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन यानी रविवार, 19 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Chhath Puja 2023: सूप-दउरा,फलों से सजे बाजार,जम्मू से पटना तक जमकर खरीदारी| Photos
फोटो:पीटीआई
✕
advertisement
देशभर में लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja) की रौनक दिख रही है. बाजारों में भी चहल-पहल है. बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए मार्केट पहुंच रहे हैं. बाजार सूप-दउरा और फलों से पटे हुए हैं. छठ पर सूप-दउरा का खास महत्व होता है. छठ व्रती सूप में फल-फूल रखकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देती हैं. वहीं भगवान भास्कर को तरह-तरह का फल भी चढ़ाया जाता है. दिल्ली से लेकर पटना तक के बाजारों में छठ पूजा पर खासी भीड़-भाड़ देखने को मिल रही है.
छठ को लेकर बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं. इस दौरान कोलकाता के एक बाजार में महिला खरीदारी करती हुईं.
फोटो: पीटीआई
यूपी के मिर्जापुर के बाजारों में भी छठ पर भीड़ देखने को मिली. महिलाएं पर्व के लिए फल खरीदती नजर आईं.
फोटो: पीटीआई
जम्मू के एक बाजार में महिलाएं सूप खरीदती हुईं.
फोटो:पीटीआई
दिल्ली में भी छठ की छटा छाई हुई है. तस्वीर आजादपुर मंडी की है, जहां बड़ी संख्या में खरीदार फल-फूल खरीदने पहुंचे.
फोटो: पीटीआई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दिल्ली में छठ पूजा के दूसरे दिन खरीदारी करते हुए लोग.
फोटो: पीटीआई
बिहार में छठ को लेकर तैयारी जारी है. पटना में छठ पूजा के लिए केले से सजे बाजार.
फोटो: पीटीआई
रांची में छठ को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजार सूप-दउरा, डलिया से सजे हुए हैं.
फोटो:पीटीआई
पटना में छठ पूजा के दौरान महिलाओं को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूजा सामग्री बांटी.