छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर में राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव (NTDF) 1 नवंबर 2022 को से शुरू हो गया है. यह छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित एक 3 दिवसीय उत्सव है जो आदिवासी संस्कृति का प्रदर्शन करेगा और इसका जश्न मनाएगा. छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (Chhattisgarh foundation Day) के मौके पर इसका आयोजन किया जा रहा है.
3 दिनों में 1,500 से ज्यादा देशी विदेशी कलाकारों के अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा लेने की उम्मीद है. राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव में 28 राज्यों, 7 केंद्र शासित प्रदेशों और 10 देशों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसकी कुछ खुबसूरत तस्वीरें हम आपको दिखाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)