Home Photos "लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकना BJP का मकसद"- ED के समन पर केजरीवाल ने क्या कहा?
"लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकना BJP का मकसद"- ED के समन पर केजरीवाल ने क्या कहा?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा "मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है और बीजेपी उसे नुकसान पहुंचाना चाहती है."
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
"लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकना BJP का मकसद"- ED के समन पर केजरीवाल ने क्या कहा?
(फोटोः AAP ट्विटर (एक्स))
✕
advertisement
Delhi Liquor Scam Case Updates : दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बीजेपी पर उन्हें फंसाने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा "बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है और बीजेपी उसे नुकसान पहुंचाना चाहती है." शराब घोटाले में फंसे अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर क्या आरोप लगाए?
अरविंद केजरीवाल ने कहा "बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है और फर्जी समन भेजकर ये लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं. बीजेपी का मकसद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है."
फोटो-क्विंट हिंदी
उन्होंने कहा "ED ने जो समन मुझे भेजा हुआ है, उसे मेरे वकीलों ने गैर कानूनी बताया है. कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा. ED ने मेरे पत्र का जवाब नहीं दिया है क्योंकि उसके पास कहने के लिए कुछ है ही नहीं."
फोटो-क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ ED, CBI के मामलों के कई उदाहरण हैं, जो उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद बंद कर दिए गए. जो लोग बीजेपी में शामिल नहीं होते, वे जेल जाते हैं. सिसोदिया जेल में हैं क्योंकि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने से इनकार कर दिया था.
फोटो-क्विंट हिंदी
उन्होंने अपनी सफाई में कहा "मेरा दिल भारत के लिए धड़कता है और जो कुछ भी हो रहा है वह लोकतंत्र के रूप में भारत के लिए बहुत खतरनाक और हानिकारक है. बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए हमें आपके समर्थन की जरूरत है."
फोटो-क्विंट हिंदी
ईडी के समन पर सीएम केजरीवाल ने कहा "बीजेपी की सारी एजेंसियों ने पिछले 2 साल से शराब घोटाले में कई छापेमारियां और गिरफ्तारियां कीं, लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला. ऐसे फर्जी केस में कई AAP नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है."