दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति (Delhi Excise Policy) मामले को लेकर गुरुवार (4 जनवरी) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है. कथित घोटाले में ईडी द्वारा जारी समन पर पेश नहीं होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी की नोटिस अवैध है और उन्होंने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नोटिस के समय पर सवाल उठाया है.
'मुझे बदनाम करने की कोशिश'
दिल्ली के मुखयमंत्री ने कहा, "पिछले 2 साल से बीजेपी की सारी एजेंसियों ने शराब घोटाले में कई छापेमारी की और कई गिरफ्तारी की. लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला. ऐसे फर्जी केस में कई AAP नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है.
बीजेपी अब मुझे गिरफ्तार करना चाहती है और फर्जी समन भेजकर ये लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं. ईडी ने जो मुझे समन भेजा हुआ है, उसे मेरे वकीलों ने गैर कानूनी बताया है. कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा. बीजेपी का मकसद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है.अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
उन्होंने आगे कहा, "ईडी ने मेरे पत्र का जवाब नहीं दिया है क्योंकि उसके पास कहने के लिए कुछ है ही नहीं."
'BJP में शामिल होने के बाद बंद हो जाते हैं केस'
विपक्षी नेताओं के खिलाफ ED-CBI के मामलों के कई उदाहरण हैं, जो उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद बंद कर दिए गए. जो लोग बीजेपी में शामिल नहीं होते, वे जेल जाते हैं. सिसोदिया जेल में हैं क्योंकि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने से इनकार कर दिया था.
"जो कुछ भी हो रहा है, वह लोकतंत्र के रूप में भारत के लिए बहुत खतरनाक और हानिकारक है. मेरा दिल भारत के लिए धड़कता है, बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए हमें आपके समर्थन की जरूरत है."अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
उन्होंने आगे कहा कि मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत सीएम अरविंद केजरीवाल को तीन समन जारी किया है लेकिन मुख्यमंत्री एक बार भी केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)