SC-ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. दलित समुदाय और कई संगठन ने इस पर आपत्ति जताते हुए ‘भारत बंद’ का ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में ट्रेन रोकने, जाम, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं. कई शहरों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस-प्रशासन के बीच झड़प भी हुई, जिसमें कई लोग जान चली गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए.
कई जगहों पर इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई. तस्वीरों में देखिए, देशभर के कुछ शहरों में प्रदर्शन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)