Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajnath Singh ने यूके PM ऋषि सुनक से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत। Photos

Rajnath Singh ने यूके PM ऋषि सुनक से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत। Photos

Rajnath Singh: राजनाथ सिंह और उनके ब्रिटिश समकक्ष शाप्स ने लंदन के ट्रिनिटी हाउस में रक्षा उद्योग के सीईओ के साथ सम्मेलन में भाग लिया.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rajnath Singh ने लंदन में UK के PM ऋषि सुनक से मुलाकात की, कई अहम मुद्दों पर हुई बात</p></div>
i

Rajnath Singh ने लंदन में UK के PM ऋषि सुनक से मुलाकात की, कई अहम मुद्दों पर हुई बात

Photo- X/@rajnathsingh

advertisement

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बुधवार, 10 जनवरी को लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की. रक्षा मंत्री इन दिनों ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर हैं. यह 20 से अधिक वर्षों में किसी मौजूदा भारतीय रक्षा मंत्री की पहली यूके यात्रा है.

इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके ब्रिटिश समकक्ष ग्रांट शाप्स ने लंदन के ट्रिनिटी हाउस में भारत-ब्रिटेन रक्षा उद्योग के सीईओ के साथ गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया. इसके अलावा, ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरून ने भी भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मेजबानी की.

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों ब्रिटेन के यात्रा पर हैं. 10 जनवरी को उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की और कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में रक्षा, व्यापार और क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की प्रगति को लेकर चर्चा की गई.

Photo- X/@rajnathsingh

राजनाथ सिंह ने इस मुलाकात के बाद 'X' पर लिखा- "ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ बहुत गर्मजोशी भरी मुलाकात लंदन में हुई. मुझे उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला. हमने रक्षा, आर्थिक सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की और कैसे  भारत और ब्रिटेन एक शांतिपूर्ण और स्थिर वैश्विक नियम-आधारित व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं."

Photo- X/@rajnathsingh

ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरून ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मेजबानी की.

Photo- X/@rajnathsingh

इस मुलाकात को लेकर राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा-  "भारत-ब्रिटेन संबंधों को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच सहयोग को गहरा करने पर यूके के विदेश सचिव डेविड कैमरन के साथ व्यावहारिक विचार-विमर्श हुआ."

Photo- X/@rajnathsingh

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ब्रिटेन के रक्षा मंत्री से मुलाकात की. इस मुलाकात के बात राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा- "ब्रिटेन के रक्षा मंत्री श्री ग्रांट शाप्स के साथ एक बेहतरीन बैठक हुई. हमने भारत-ब्रिटेन रक्षा संबंधों के सभी पहलुओं पर समीक्षा की. हमने रक्षा सहयोग, सुरक्षा और रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने से संबंधित व्यापक मुद्दों पर सार्थक चर्चा की.

ब्रिटेन दौरे के दौरान राजनाथ सिंह ने अपने ब्रिटिश समकक्ष के साथ दो उच्च-स्तरीय बैठकें भी कीं. जिसमें यूके-भारत रक्षा उद्योग से जुड़ी कंपनियों के सीईओ शामिल हुए. इस पर राजनाथ सिंह ने लिखा- "भारत सहयोग, सह-निर्माण और सह-नवप्रवर्तन के लिए यूके के साथ एक समृद्ध साझेदारी की कल्पना करता है. दोनों देशों की ताकतों में तालमेल बिठाकर हम मिलकर बड़े काम कर सकते हैं."

Photo- X/@rajnathsingh

ब्रिटेन के रक्षा सचिव शाप्स ने कहा कि- यूके ने इस साल के अंत में अपने लिटोरल रिस्पांस ग्रुप को हिंद महासागर क्षेत्र में भेजने की अपनी योजना की घोषणा की, जिसमें कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के लिए 2025 में भारतीय जल क्षेत्र का दौरा करने का प्रस्ताव है. दोनों भारतीय बलों के साथ काम करेंगे और प्रशिक्षण देंगे.

Photo- X/@rajnathsingh

रक्षा सचिव शाप्स ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि दुनिया तेजी से प्रतिस्पर्धी होती जा रही है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम भारत जैसे प्रमुख साझेदारों के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाते रहें. साथ मिलकर हम समान सुरक्षा चुनौतियों का सामना करते हैं और अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं. एक स्वतंत्र और समृद्ध इंडो-पैसिफिक बनाए रखने के लिए."

Photo- X/@rajnathsingh

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT