Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INS Imphal भारतीय नौसेना में शामिल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रहे मौजूद | Photos

INS Imphal भारतीय नौसेना में शामिल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रहे मौजूद | Photos

INS इंफाल में लगभग 75 प्रतिशत स्वदेशी साजो-सामान इस्तेमाल किया गया है. 

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>INS Imphal भारतीय नौसेना में शामिल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रहे मौजूद | Photos</p></div>
i

INS Imphal भारतीय नौसेना में शामिल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रहे मौजूद | Photos

(फोटो: PTI)

advertisement

भारतीय नौसेना (Indian Navy) के बेड़े में नया जंगी जहाज आईएनएस इंफाल (INS Imphal) मंगलवार, 26 दिसंबर को शामिल हुआ. मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की मौजूदगी में INS इंफाल की कमीशनिंग हुई. समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार सहित आलाधिकारी मौजूद रहे. यह विशाखापट्टनम क्लास का तीसरा गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर है. इंफाल पहला युद्धपोत है जिसका नाम उत्तर पूर्व के एक शहर के नाम पर रखा गया है. इसे पश्चिमी नौसेना कमान को सौंपा जाएगा.

जंगी जहाज INS इंफाल मंगलवार को भारतीय नौसेना में शामिल हुआ.

(फोटो: X)

मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में INS इंफाल की कमीशनिंग हुई.

(फोटो: PTI)

समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार सहित आलाधिकारी मौजूद रहे.

(फोटो: PTI)

इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि "INS इंफाल का भारतीय नौ सेना में शामिल होना रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता का जीता जागता प्रमाण है."

(फोटो: PTI)

अरब सागर और लाल सागर में, हाल में हुए हमलों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि  "भारत सरकार ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है. हमें अपने ‘लहरों के पहरेदारों’ की काबिलियत और ताकत पर पूरा भरोसा है."

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

535 फीट लंंबे और 57 फीट ऊंच INS इंफाल का वजन 7400 टन है. इसमें डीजल-इलेक्ट्रिक इंजन लगा है. इसकी स्पीड 56 km/hr और रेंज 7400 km है. यह जहाज समंदर में 45 दिन रह सकता है. इस पर 50 अधिकारी और 250 नौसैनिक तैनात होंगे.

(फोटो: X)

INS इंफाल पहला युद्धपोत है जिसका नाम उत्तर पूर्व के एक शहर के नाम पर रखा गया है. इसे पश्चिमी नौसेना कमान को सौंपा जाएगा.

(फोटो: PTI)

INS इंफाल विशाखापत्तनम कैटेगरी के 4 डिस्ट्रॉयर्स में से तीसरा है, जिसे भारतीय नौसेना के इन-हाउस ऑर्गनाइजेशन वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है.

(फोटो: PTI)

इस जहाज में लगभग 75 प्रतिशत स्वदेशी साजो-सामान इस्तेमाल किया गया है. 

(फोटो: PTI)

यह जंगी जहाज सतह से सतह पर मार करने वाली 8 बराक और 16 ब्रह्मोस एंटीशिप मिसाइल, सर्विलांस रडार, 76 MM रैपिड माउंट गन, एंटी सबमरीन टॉरपीडो से लैस है.

(फोटो: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT