Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi Air Pollution: घने धुंध ने घेरा, दिल्ली की हालत 'गंभीर', देखें Photos

Delhi Air Pollution: घने धुंध ने घेरा, दिल्ली की हालत 'गंभीर', देखें Photos

Delhi Air Pollution: दिल्ली का AQI 24 नवंबर को सुबह 8 बजे 401 दर्ज किया गया.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Delhi Air Pollution: घने धुंध ने घेरा, दिल्ली की हालत 'गंभीर', देखें Photos</p></div>
i

Delhi Air Pollution: घने धुंध ने घेरा, दिल्ली की हालत 'गंभीर', देखें Photos

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली की हवा एक फिर 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली का AQI 24 नवंबर को सुबह 8 बजे 401दर्ज किया गया. 19 नवंबर यानी रविवार के बाद से दिल्ली के AQI स्तर में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा रही है.

24 घंटे का औसत AQI शाम 4 बजे दर्ज किया गया. यह 23 नवंबर यानी गुरुवार को 390, बुधवार को 394, मंगलवार को 365, सोमवार को 348 और रविवार को 301 था. तस्वीरों में देखें दिल्ली का हाल-

केंद्र सरकार ने  परियोजनाओं से संबंधित निर्माण कार्य और दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर से कड़े प्रतिबंध हटा दिए. इधर, दिल्ली के प्रदूषण में वृद्धि देखी गई है.

फोटो- PTI

दिल्ली में आज  AQI सुबह आठ बजे 401दर्ज की गई.

फोटो- PTI

अगर बात दिल्ली NCR के AQI की करें तो गाजियाबाद 386, गुरुग्राम 321, ग्रेटर नोएडा 345, नोएडा 344 और फरीदाबाद 410 रही. यह AQI पैमाने के हिसाब से वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" से "गंभीर"है.

(फोटो: PTI)

WHO  के मानक के हिसाब से हवा की गुणवत्ता 0-50 के बीच होनी चाहिए.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली में दिवाली पर हवा में प्रदूषक सूक्ष्म कणों की मात्रा में हुई वृद्धि.

फोटो: क्विंट हिन्दी 

अगर हवा का स्तर शून्य और 50 के बीच है तो AQI को "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच "मध्यम", 201 और 300 के बीच "खराब", 301 और 400 के बीच "बहुत खराब", 401 और 450 के बीच "गंभीर" और 450 से ऊपर को "गंभीर-प्लस" माना जाता है.

फोटो- PTI

दिल्ली सरकार और IIT कानपुर की एक संयुक्त परियोजना के आंकड़ों से पता चला है कि 23 नवंबर को राजधानी के वायु प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन का लगभग 38 प्रतिशत योगदान था.

फोटो- PTI

अकार्बनिक एरोसोल - सल्फेट और नाइट्रेट जैसे कण जो बिजली संयंत्रों, रिफाइनरियों और गाड़ियों से निकलते हैं. ये दिल्ली की हवा को प्रदूषित करने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं.

फोटो- PTI

पड़ोसी राज्यों में धान की कटाई के बाद पराली को जलाना, राजधानी के वायु प्रदूषण बढ़ाने में 21 प्रतिशत का योगदान है.

फोटो- PTI

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT