दिल्ली ठंड से कंपकंपा रही है. लगातार एक हफ्ते से दिल्ली कोहरे और शीतलहर की चपेट में है. 9 जनवरी की सुबह भी दिल्लीवाले घने कोहरे में उठे. दिल्ली में सोमवार को कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम रही, जिससे यातायात में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.

कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

उत्तर रेलवे ने खराब मौसम को देखते हुए कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है, तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है. रद्द होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. इससे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है.

पूरा उत्तर भारत शीतलहर और कोहरे की चपेट में है.

(फोटो: PTI)

दिल्ली के कई इलाकों का तापमान बीते कुछ दिनों से 1.5 से 2 डिग्री के आसपास बना हुआ है.

(फोटो: PTI)

9 जनवरी की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखा गया.

(फोटो: PTI)

घने कोहरे के कारण एनसीआर में विजिबिलिटी काफी लो रही, जिसके कारण लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा.

(फोटो: PTI)

दिल्ली में पिछले कई दिनों से शीतलगर जारी है और 11 जनवरी तक मौसम का यही हाल रहने की संभावना है.

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नई दिल्ली में 9 जनवरी को लो विजिबिलिटी में पार्क में ओपन जिम में एक्सरसाइज करते लोग

(फोटो: PTI)

दिल्ली में कई इलाकों में AQI 450 के पार पहुंच गया है.

(फोटो: PTI)

9 जनवरी को पूरे नोएडा में भी कोहरे की मोटी चादर नजर आई.

(फोटो: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT