Home Photos Delhi Flood: छूटा आशियाना, खाने के लिए लंबी लाइन, कूपन लिए खोज रहें राहत| Photos
Delhi Flood: छूटा आशियाना, खाने के लिए लंबी लाइन, कूपन लिए खोज रहें राहत| Photos
Delhi Flood: ITO में सड़क नदी की तरह नजर आ रही है. इस दौरान लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
घरों में घुसा पानी,खाने के लिए लंबी लाइन,रोड पर कट रहा जीवन
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
Delhi Flood: दिल्ली में यमुना नदी के बढ़े जलस्तर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बाढ़ का पानी घरों में घुस गय है. लोग सड़क और फलाईओवर के नीचे रहने को मजबूर हैं. भूख और प्यास से लोग बेहाल हैं और सड़कों पर खाने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी है.
15 जुलाई को मयूर विहार में, निचले इलाकों में रहने वाले लोग बाढ़ के पानी में अपने घरों के डूब जाने के बाद भोजन पाने का इंतजार कर रहे हैं.
(फोटो- PTI)
दिल्ली में बाढ़ आने के बाद लोगों को भोजन-पानी की समस्या हो रही है. भोजन के लिए अपने बच्चों के साथ लाइन में खड़े लोग.
(फोटो- PTI)
मयूर विहार में एक अस्थायी बचाव शिविर में शिफ्ट होने के बाद प्राप्त बाढ़ राहत कूपन दिखाती एक महिला.
(फोटो- PTI)
दिल्ली में बाढ़ के पानी में घर डूब जाने के बाद एनजीओ स्वयंसेवक बच्चों को पढ़ाती हुई.
(फोटो- PTI)
निचले इलाकों में रहने वाला एक व्यक्ति उफनती यमुना नदी के बाढ़ के पानी में अपना घर डूब जाने के बाद एक फ्लाईओवर के नीचे रह रहा है.
(फोटो- PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मयूर विहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाए गए हैं शिविर.
(फोटो- PTI)
ITO में सड़क नदी की तरह नजर आ रही है. इस दौरान लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
(फोटो- PTI)
यमुना बाजार क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास बाढ़ के पानी से गुजरते हुए स्थानीय लोग.
(फोटो- PTI)
संत परमानंद अस्पताल के पास, NDRF कर्मियों और स्थानीय लोगों ने बाढ़ वाले इलाके से गायों को बचाया, क्योंकि यमुना नदी के कारण आस-पास के इलाकों में पानी भर गया था.
(फोटो- PTI)
जैतपुर में यमुना नदी के बाढ़ के पानी में घर डूब गए.
(फोटो- PTI)
नई दिल्ली में निचले इलाकों में रहने वाले लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर चले गए क्योंकि उनके घर पानी में डूब गए हैं.