Home Photos दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का बढ़ता स्तर, हवा हुई जहरीली- तस्वीरों में देखें हाल
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का बढ़ता स्तर, हवा हुई जहरीली- तस्वीरों में देखें हाल
IMD के अनुसार, ''कम तापमान और शांत हवा का संयोजन देश भर में प्रदूषण स्तर में वृद्धि का एक कारण है."
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का बढ़ता स्तर, हवा हुई जहरीली- तस्वीरों में देखें हाल
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
भारत इस समय वायु प्रदूषण (Air Pollution) के स्तर में चिंताजनक वृद्धि का सामना कर रहा है. और खासकर देश की राजधानी दिल्ली वायु प्रदूषण के संकट में सबसे आगे है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है. औद्योगिक उत्सर्जन, वाहन प्रदूषण, निर्माण गतिविधियां, कृषि पद्धतियां और मौसम संबंधी स्थितियों सहित कई कारणों से कई प्रमुख शहरों और क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता खराब हुई है. दिल्ली-एनसीआर में भी वायु गुणवत्ता खराब हुई है. तस्वीरों में देखें हाल
भारत इस समय वायु प्रदूषण के स्तर में चिंताजनक वृद्धि का सामना कर रहा है. और खासकर देश की राजधानी दिल्ली वायु प्रदूषण के संकट में सबसे आगे है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है.
फोटो- PTI
जैसे-जैसे देश इस बढ़ते संकट से जूझ रहा है, विशेषज्ञ और अधिकारी आबादी पर प्रदूषित हवा के खतरनाक प्रभाव को कम करने के लिए तत्काल समाधान तलाश रहे हैं. विशेषकर पिछले कुछ वर्षों के दौरान प्रदूषण का बढ़ता स्तर एक बढ़ती हुई चिंता का विषय बन गया है.
फोटो- IANS
औद्योगिक उत्सर्जन, वाहन प्रदूषण, निर्माण गतिविधियां, कृषि पद्धतियां और मौसम संबंधी स्थितियों सहित कई कारणों से कई प्रमुख शहरों और क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता खराब हुई है.
फोटो- IANS
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारी ने कहा, ''कम तापमान और शांत हवा का संयोजन देश भर में प्रदूषण स्तर में वृद्धि का एक कारण है. उन्होंने कहा कि एक बार हवा की गति बढ़ने पर हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है.''
फोटो- IANS
आईएमडी के अधिकारी के अनुसार, जब हवा की गति लगभग 10 किमी प्रति घंटे से अधिक न हो तो प्रदूषण शांत परिस्थितियों में जमा हो जाता हैं. 15 किमी प्रति घंटे या उससे अधिक की गति प्रदूषण के फैलाव में सहायक होती है जो वस्तुतः हवा को साफ करती है.
फोटो- IANS
विशेषज्ञों का कहना है, "हवा किस दिशा में बहती है यह उसकी गति जितनी ही महत्वपूर्ण है. पराली जलाने के मौसम में मध्यम गति की उत्तर-पश्चिमी हवाएं पंजाब और हरियाणा में खेतों की आग से निकलने वाले धुएं को एनसीआर और उससे आगे तक ले जाती हैं. दिसंबर, जनवरी में पूर्वी हवाएं प्रदूषकों को भारत के गंगा के मैदानी इलाकों से एनसीआर की ओर धकेल सकती हैं.''
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कई भारतीय शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार बहुत खराब से खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है.
फोटो- PTI
धुंध के कारण कम दृश्यता के बीच लोग हुमायूं मकबरे का दौरा कर रहे हैं
फोटो- PTI
इस वायु प्रदूषण संकट के स्वास्थ्य परिणाम गंभीर हैं. अध्ययनों के अनुसार, खराब वायु गुणवत्ता के कारण विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है, जिनमें श्वसन समस्याएं, हृदय रोग और यहां तक कि समय से पहले मौत भी शामिल है.
फोटो- PTI
देश की राजधानी अक्सर खुद को इस संकट में सबसे आगे पाती है, जहां पीएम 2.5 और पीएम10 का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा अनुशंसित सुरक्षित सीमा से अधिक है.
फोटो- PTI
मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बैंगलोर जैसे अन्य शहर भी उच्च स्तर के प्रदूषण से जूझ रहे हैं. नई दिल्ली में आए विदेशी पर्यटक तस्वीर में मास्क लगाये हुए नजर आ रहे.
फोटो- PTI
पर्यावरणविद और हरियाणा के पूर्व वैज्ञानिक चंद्र वीर सिंह ने कहा, "सरकार को अब दिल्ली में अन्य स्थानों पर जहां प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, वहां सम-विषम यातायात नियम जैसे उपाय लागू करने चाहिए."