ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Air Pollution: दिल्ली में 'जहरीली हवा', GRAP स्टेज III लागू, कैसे रखें ख्याल?

Delhi Air Pollution Photos: प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए, दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल अगले 2 दिनों तक बंद रहेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Delhi-NCR Air Quality: गुरुवार, 2 नवंबर को, दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में लगातार तीसरे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से ऊपर के साथ 'खतरनाक' एयर क्वालिटी दर्ज की गई. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि जैसे ही सर्दियां शुरू होंगी दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी और खराब होने वाली है.

हवा की क्वालिटी खराब होने पर दिल्ली में GRAP स्टेज III लगाया गया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए, दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल अगले 2 दिनों तक बंद रहेंगे.

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने अपने आदेश में कहा है कि एयर क्वालिटी के मौजूदा हालत को देखते हुए, एयर क्वालिटी और खराब होने से रोकने के लिए, CAQM ने निर्णय लिया कि GRAP स्टेज III - ‘सिव्यर’ (severe) एयर क्वालिटी (दिल्ली AQI 401-450) के तहत सभी एक्शन तुरंत लागू किए जाएं:

वहीं केंद्र के एयर क्वालिटी पैनल ने दिल्ली में प्रदूषण लेवल 'सिव्यर' (severe) श्रेणी के करीब होने के कारण गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया.

डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर और डॉ. अज़मत करीम ने फिट हिंदी से कहा कि बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा जैसी पहले से मौजूद सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों पर खराब एयर क्वालिटी का अधिक असर पड़ने की आशंका है.

"हाल के दिनों में दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का लेवल बेहद बढ़ गया है. जिसकी वजह से हॉस्पिटल में मरीजों का आना बढ़ गया है. सबसे ज्यादा मरीज जो हमारे पास आ रहे हैं वो हैं ऑफिस में काम करने वाले युवा."
डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर, हेड-क्रिटिकल केयर एंड पुलमोनोलॉजी, सी के बिरला हॉस्पिटा, गुरुग्राम

उन्होंने सलाह दी कि लोग जब बाहर निकलें तो एन 95 (N95) मास्क का उपयोग करें, बाहरी गतिविधियों को प्रतिबंधित करें, संभव हो तो एयर प्युरीफायर (air purifier) का उपयोग करें और घर के अंदर के प्रदूषण को भी कम करें. जानते हैं बढ़ते प्रदूषण लेवल में कैसे रखें अपना ख्याल.

डेटा सोर्स: aqicn.org.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×