दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कई जगहों पर जलजमाव होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से सड़क से लकर गली-मोहल्लों तक पानी भर गया है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार की सुबह से लेकर शनिवार शाम तक 55.4 मिमी बारिश हुई है. वहीं गुरुग्राम में 42 और गाजियाबाद में 28.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. चलिए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं दिल्ली-एनसीआर का हाल.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)