दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कई जगहों पर जलजमाव होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से सड़क से लकर गली-मोहल्लों तक पानी भर गया है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार की सुबह से लेकर शनिवार शाम तक 55.4 मिमी बारिश हुई है. वहीं गुरुग्राम में 42 और गाजियाबाद में 28.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. चलिए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं दिल्ली-एनसीआर का हाल.

गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर पानी भर गया.

(फोटो: PTI)

गुरुग्राम में बारिश के दौरान दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम.

(फोटो: PTI)

फरीदाबाद में बारिश के बाद जलभराव वाले इलाके में फंसी स्कूल बस और ट्रैक्टर.

(फोटो: PTI)

गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया. पानी के बीच साइकिल और बाइक सवार.

(फोटो: PTI)

नई दिल्ली में भारी बारिश के बीच सड़कों पर दौड़ते वाहन.

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नोएडा में बारिश के दौरान महिलाएं और बच्चे.

(फोटो: PTI)

बारिश के दौरान दिल्ली में कर्तव्य पथ पर उमड़े पर्यटक.

(फोटो: PTI)

दिल्ली में बारिश के दौरान कर्तव्य पथ पर एक परिवार.

(फोटो: PTI)

दिल्ली में भारी बारिश के बीच बाइक चलाता एक शख्स.

(फोटो: PTI)

दिल्ली में बारिश के दौरान साइकिल की सवारी.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT