Home Photos पैम्पलेट से पटी सड़कें,छात्रों में गजब का उत्साह.. 3 साल बाद DU ने डाला वोट| Photos
पैम्पलेट से पटी सड़कें,छात्रों में गजब का उत्साह.. 3 साल बाद DU ने डाला वोट| Photos
Delhi University Election Photos: शाम की क्लासेज के लिए वोट शाम 7 बजे तक डाले गए.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
DUSU Election Voting 2023
पीटीआई
✕
advertisement
दिल्ली विश्वविद्यालय में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के लिए शुक्रवार, 22 सितंबर को वोट डाले गए. सुबह की क्लासेस के लिए वोटिंग दोपहर 1 बजे खत्म हो गयी, वहीं शाम की क्लासेज के लिए वोट शाम 7 बजे तक डाले गए. चुनाव के नतीजे शनिवार, 23 सितंबर को जारी किए जाएंगे. आइये देखते हैं वोटिंग डे की तस्वीरें.
नई दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2023 के लिए वोट डालने पहुंचीं स्टूडेंट्स अपना आई कार्ड दिखाते हुए.
फोटो-पीटीआई
मिरांडा हाउस कॉलेज में वोट डालते स्टूडेंट्स. इस बीच कांग्रेस समर्थित NSUI से जुड़े छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की सांठ-गांठ से लक्ष्मी बाई कॉलेज में फर्ज़ी वोटिंग कराई गई है
फोटो-पीटीआई
इन छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कठपुतली बनकर रह गया है
फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार और मनगढ़ंत बताया है. यह तस्वीर है नार्थ कैंपस के किरोड़ीमल कॉलेज की जहां गेट के बाहर सुरक्षा मुस्तैद थी.
फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी
चुनाव के बीच उम्मीदवारों के पैम्पलेट बांटते AVBP से जुड़े छात्र
फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दिल्ली विश्वविद्यालय का नॉर्थ कैंपस शुक्रवार को पूरी तरह छात्र संघ चुनाव के रंगों में रंगा नजर आया. सुबह से ही छात्रों ने DUSU चुनाव के लिए बढ़-चढ़ कर वोटिंग की.
फोटो-पीटीआई
दिल्ली विश्वविद्यालय में ऐसे छात्र बड़ी संख्या में हैं, जिन्हें यहां एडमिशन लिए दो से अधिक वर्ष हो चुके हैं लेकिन वह पहली बार छात्र संघ चुनाव में वोट डाल रहे हैं.
फोटो-पीटीआई
तीन साल बाद हो रहे हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के चुनाव
फोटो-पीटीआई
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल हो रहा है. पूरे चुनाव में 173 ईवीएम वोटिंग इस्तेमाल की जा रही है.
फोटो-पीटीआई
विश्वविद्यालय प्रशासन ने डूसू चुनाव के लिए विभिन्न कॉलेजों एवं विभागों में कुल 52 वोटिंग सेंटर बनाए थे.