Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dilip Kumar Birth Anniversary: 'ट्रेजडी किंग' के नाम से क्यों मशहूर हुए दिलीप कुमार?

Dilip Kumar Birth Anniversary: 'ट्रेजडी किंग' के नाम से क्यों मशहूर हुए दिलीप कुमार?

दिलीप कुमार ने 1944 में आई फिल्म 'ज्वार भाटा' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>'ट्रेजडी किंग' के नाम से क्यों मशहूर हुए दिलीप कुमार?  </p></div>
i

'ट्रेजडी किंग' के नाम से क्यों मशहूर हुए दिलीप कुमार?

(फोटो: Twitter)

advertisement

हिंदी सिनेमा के 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की सोमवार, 11 दिसंबर को 101वीं बर्थ एनिवर्सरी है. भले ही वो हमारे बीच न हो, लेकिन उनसे जुड़ी यादें आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में बसती हैं. दिलीप कुमार की फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा दी है. उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक यादगार रोल किए. 1951 में उनकी फिल्म आई 'दीदार' और 1955 में आई फिल्म 'देवदास' उनके करियर की हिट फिल्मों में शामिल हैं, जिनमें जबरदस्त अभिनय से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई.

11 दिसंबर 1922 में पाकिस्तान के पेशावर में जन्में दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान था. फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया

(फोटो: Twitter)

दिलीप कुमार को उनका फिल्मी नाम प्रसिद्ध अभिनेत्री और फिल्म निर्माता देविका रानी ने दिया था. दिलीप साहब ने बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत 1944 में आई फिल्म 'ज्वार भाटा' से की थी.

(फोटो: @sairabanu/Instagram)

दिलीप कुमार गंभीर रोल बहुत बेहतरीन तरीके से निभाते थे. अपनी ट्रेजडी भूमिकाओं में वह इस कदर मशहूर हो गए कि उन्हें 'ट्रेजडी किंग' के नाम से जाना जाने लगा.

(फोटो: @sairabanu/Instagram)

1951 में आई फिल्म 'दीदार' और 1955 में फिल्म 'देवदास' उनके करियर की हिट फिल्मों में शामिल हैं. जिनमें जबरदस्त अभिनय से उन्होंने बॉलीवुज में अपनी अलग पहचान बनाई.

(फोटो: @sairabanu/Instagram)

1952 में दिलीप कुमार की फिल्म 'आन' रिलीज हुई थी, उस वक्त सायरा बानो की उम्र महज 8 साल थी. सायरा कम उम्र से दिलीप कुमार को पसंद करने लगी थीं और उनसे शादी करना चाहती थीं.

(फोटो: @sairabanu/Instagram)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिलीप कुमार ने सायरा बानो के 22वें जन्मदिन पर उन्हें प्रपोज किया था. कुल 8 दिन डेट करने के बाद दिलीप साहब ने सायरा बानो के घर वालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था.

(फोटो: @sairabanu/Instagram)

11 अक्तूबर 1966 को महज 22 साल की कम उम्र में ही सायरा बानो ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से शादी कर ली. दिलीप कुमार और सायरा बानो में उम्र का बहुत बड़ा फासला था. शादी के वक्त दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी.

(फोटो: @sairabanu/Instagram)

दिलीप कुमार और सायरा बानो की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नही थी.

(फोटो: @sairabanu/Instagram)

दिलीप कुमार की यादगार फिल्मों में दाग, मुगल-ए-आजम,दीदार, तराना, देवदास, नया दौर, ज्वार भाटा, मधुमति जैसी कई फिल्में हैम जिन्होंने दिलीप कुमार को ट्रेजेडी किंग का नाम दिला दिया. इन फिल्मों में देवदास और मुगल-ए-आजम काफी चर्चा में रही.

(फोटो: @sairabanu/Instagram)

दिलीप कुमार को 1994 में दादासाहेब फाल्के अवार्ड मिला था. 2015 में उन्हें पद्म विभूषण से भी नवाजा गया.

(फोटो: @sairabanu/Instagram)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT