Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Eid Milad-Un-Nab Photos: कश्मीर-वाराणसी, अजमेर समेत देशभर में निकला जुलूस

Eid Milad-Un-Nab Photos: कश्मीर-वाराणसी, अजमेर समेत देशभर में निकला जुलूस

Eid Milad Un Nabi 12वें रबी-उल-अव्वल को मनाया जाता है, जो इस्लामिक कैलेंडर का तीसरा महीना है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Eid Milad-Un-Nab Photos: कश्मीर-वाराणसी, अजमेर समेत देशभर में निकला जुलूस</p></div>
i

Eid Milad-Un-Nab Photos: कश्मीर-वाराणसी, अजमेर समेत देशभर में निकला जुलूस

(फोटो: PTI)

advertisement

इस्लाम (Islam) धर्म के संस्थापक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब (PBUH) की पैदाइश के दिन पूरे हिंदुस्तान में ईद मिलाद-उन-नबी (Eid-Milad-Un-Nabi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर खुदा से अमन-चैन की दुआ मांगी. लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मिलादुन्नबी की बधाई दी. देखिए इस मौके पर देश के अलग-अलग इलाकों से आई तस्वीरें...

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों ने ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर निकाले गए धार्मिक जुलूस में भाग लिया. 

(फोटो: PTI)

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बच्चे-बड़े-बुजुर्ग सभी ने एकजुट होकर पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया. ईद मिलाद-उन-नबी मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए पैगंबर मुहम्मद के जीवन और उनके विचारों को याद करने और उनका सम्मान करने का एक मौका होता है.

(फोटो: PTI)

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में बच्चों ने पारंपरिक पोशाक पहनकर ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस में हिस्सा लिया.

(फोटो: PTI)

ईद मिलाद-उन-नबी, 12वें रबी-उल-अव्वल को मनाया जाता है, जो इस्लामी कैलेंडर का तीसरा महीना है. यह त्यौहार शिया और सुन्नी समुदायों के द्वारा अलग-अलग दिन मनाया जाता है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुन्नी समुदाय से जुड़े लोग ईद मिलाद-उन-नबी, 12वीं रबी-उल-अव्वल को मनाते हैं. जबकि, शिया समुदाय के लोग 17वें रबी-अल-अव्वल को यह त्योहार मनाते हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

राजस्थान के अजमेर में स्थित दरगाह अजमेर शरीफ में बेहद धूमधाम से ईद मिलाद-उन-नबी मनाया गया. इस दौरान पूरे अजमेर शरीफ को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया.

(फोटो: PTI)

पैगंबर मुहम्मद सहाब की पैदाइश के दिन को 'मिलाद' के नाम से भी जाना जाता है. यह शब्द अरबी से लिया गया है, जिसका हिंदी में मतलब 'जन्म' होता है.

(फोटो: PTI)

ईद मिलाद-उन-नबी त्यौहार भारत, श्रीलंका, यूनाइटेड किंगडम, पाकिस्तान, बांग्लादेश, रूस और जर्मनी सहित कई देशों में व्यापक रूप से मनाया जाता है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ज्यादातर मुस्लिम बाहुल्य देशों में, ईद मिलाद-उन-नबी त्योहार के दिन नेशनल हॉलिडे माना गया है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर शहरों में जुलूस का आयोजन किया जाता हैं. घर और मस्जिद को सजाया जाता है. इसके साथ ही हजरत मोहम्मद साहब के संदेशों को पढ़ा जाता है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT