मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद करीब आ गया है. ऐसे में ईद की तैयारियां जोरों-शोरों पर जारी है. ईद की रौनक बाजारों में भी उतर आई है. शॉपिंग के लिए बाजार लोगों की भीड़ से खचाखच भर गए हैं और जमकर खरीदारी के साथ-साथ खाने-पीने की चीजों की भी खूब बिक्री हो रही है. वैसे तो ईद की शॉपिंग के लिए दिल्ली में कई मार्केट हैं, लेकिन अगर आप तमाम नाम सुनकर कंफ्यूज हो गए हैं, तो हम कुछ चुनिंदा मार्केट की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं. जानिए किस बाजार की क्या है खासियत और किस मार्केट से आप क्या खरीद सकते हैं?

<div class="paragraphs"><p>(फोटो:&nbsp;पीटीआई)</p></div>

चांदनी चौक: ईद की शॉपिंग की जब बात आती है तो सबसे ऊपर नाम आता है चांदनी चौक का.

शॉपिंग अट्रैक्शन चांदनी चौक में आपको मिलेगें कपड़ो से लेकर ज्वेलरी, जूते और भी बहुत कुछ. साथ ही इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत है कि ये बाजार बजट फ्रेंडली शॉपिंग ऑफर करता है. यहां सस्ते से लेकर महंगे कपड़े तक खरीदे जा सकते हैं. यही वजह है कि कई लोग ईद की शॉपिंग चांदनी चौक से करना पसंद करते हैं.

(फोटो: पीटीआई)

जाकिर नगर: दिल्ली के ओखला इलाके में स्थित जाकिर नगर बाजार अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है. धीरे-धीरे ईद की शॉपिंग के मामले में ये बाजार चांदनी चौक को भी टक्कर दे रहा है. इस बाजार में आपको ब्रांडेड कपड़ों से लेकर सस्ते और अच्छी क्वालिटी के कपड़े भी मिल जाएंगे. साथ ही ट्रेंडिंग कपड़ों के मामले में भी ये बाजार पीछे नहीं है.

(फोटो: शाइना परवीन अंसारी)

जाकिर नगर का बाजार आज-कल रात भर जागता है. ये तस्वीर रात के 2 बजे की है. बाजार में इन कपड़ों को लेकर इतना क्रेज है कि रात-रात भर बाजार लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ है. 

(फोटो: शाइना परवीन अंसारी)

लाजपत नगर: ईद पर डिजाइनर क्लेकशन के लिए लाजपत नगर का रुख करें. लाजपत नगर में आपको एक ही जगह पर कई डिजाइनर कपड़े मिल जाएंगे. इसके अलावा, अगर आप सादे कपड़े या साथ में बैग्स और फुटवियर लेना चाहते हैं, तो इसके लिए भी यहां कई ऑप्शन मिलेंगे.

(फोटो: शाइना परवीन अंसारी)

खान मार्केट: वैसे तो खान मार्केट महंगा कहा जाता है, लेकिन यहां कई छोटी-छोटी दुकानें हैं, जो इंडियनवियर बेचती हैं. अगर आप सूट खरीदने की सोच रहे हैं, तो एक बार खान मार्केट का चक्कर जरूर लगाएं.

(फोटो- खान मार्किट / पीटीआई )

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीलमपुर: सीलमपुर के बाजार से भी आप इस बार की ईद की खरीदारी कर सकते हैं. यहां आपको कढ़ाई, जरदोजी जैसे कई कपड़े मिल जाएंगे.

(सांकेतिक तस्वीर/ Canva)

गांधी नगर: दिल्ली का गांधी नगर मार्केट खासकर रेडीमेड कपड़ों के लिए जाना जाता है. यहां आपको लाइन से दुकानें मिल जाएंगी, जहां से आप जी भर के शॉपिंग कर सकते हैं.

(सांकेतिक तस्वीर/Canva)

सदर बजार: ईद पर कुर्ते-पायजामा की शॉपिंग के लिए आप जाएं पुरानी दिल्ली के सदर बाजार. यहां आपको प्लेन से लेकर रंग-बिरंगे ऑप्शन मिल जाएंगे.

(सांकेतिक तस्वीर/शाइना परवीन अंसारी)

लक्ष्मी नगर: अगर आप पूर्वी दिल्ली रहते हैं तो लक्ष्मी नगर जा कर भी ईद की शॉपिंग कर सकते हैं. शरारा और घरारा से लेकर आपको यहां सूट की कई वेराइटी मिल जाएगी.

(सांकेतिक तस्वीर/Canva)

रजौरी: रजौरी मार्केट में आपको न केवल मिलेंगी एक से एक डिजाइनर ड्रेस, बल्कि यहां बढ़िया स्ट्रीटशॉपिंग भी की जा सकती है. इसके अलावा यहां फुटवियर और टेक्सटाइल की भी कई दुकानें हैं.

(सांकेतिक तस्वीर / शाइना परवीन अंसारी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT