Home Photos भारत से यूरोप तक, दुनियाभर में किसान कर रहे आंदोलन- क्या हैं उनकी मांग? Photos
भारत से यूरोप तक, दुनियाभर में किसान कर रहे आंदोलन- क्या हैं उनकी मांग? Photos
इटली, स्पेन, रोमानिया, पोलैंड, ग्रीस, जर्मनी और पुर्तगाल जैसे देशों में किसानों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है. यहां देखिए तस्वीरें
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
भारत से यूरोप तक, विश्व भर के किसानों का अलग- अलग मांगों पर विरोध प्रदर्शन। Photos
फोटो- PTI
✕
advertisement
Farmers Protest 2024:भारत (India) ही नहीं, कई अन्य देशों में भी कृषि संबंधित कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. एक तरफ जहां भारत में किसान एमएसपी (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं, तो वहीं रोम (Rome) के किसान आर्थिक और हरित नीतियों (ग्रीन पॉलीसी) को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
तस्वीरों में देखें भारत समेत दुनिया के किन देशों में किसानों का विरोध-प्रदर्शन चल रहा है? वे कौन-कौन सी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं?
रोम के बाहरी इलाके में गुरुवार, 8 फरवरी को किसानों के ट्रैक्टर खड़े रहे. आर्थिक, नियामक और हरित नीतियों (ग्रीन पॉलीसी) ने यूरोप भर के किसानों को एकजुट कर दिया है.
फोटो- PTI
नॉर्थईस्ट स्पेन के मोलेरुसा के पास 6 फरवरी को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्क किए गए ट्रैक्टरों ने एक हाईवे को ब्लॉक कर दिया. इटली, स्पेन, रोमानिया, पोलैंड, ग्रीस, जर्मनी, पुर्तगाल और नीदरलैंड जैसे देशों में किसानों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
फोटो- PTI
इटली में किसान, सरकार और यूरोपीय संघ की कृषि नीतियों का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. ट्रैक्टरों ने रोम सर्कस मैक्सिमस में प्रवेश किया. यूरोपियन ग्रीन डील ने उनके गुस्से को और भड़का दिया है. इस डील में कार्बन पर टैक्स, कीटनाशक प्रतिबंध, नाइट्रोजन उत्सर्जन पर अंकुश और पानी और भूमि के उपयोग पर प्रतिबंध जैसे उपाय शामिल होंगे.
फोटो- PTI
किसान ऊर्जा, उर्वरक और परिवहन की बढ़ती लागत का भी विरोध कर रहे हैं.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पेरिस के पूर्व में जोस्सिग्नी में 30 जनवरी को किसान एक राजमार्ग को ब्लॉक करते हुए एक पुल के नीचे इकट्ठा हुए. यूरोप के बाहर के देशों से सस्ते आयात ने भी किसानों के बीच हलचल पैदा कर दी है. क्योंकि यहां के किसानों पर जो नियम लागू हो रहे हैं, वो बाहर के किसानों पर लागू नहीं होते.
फोटो- PTI
पेरिस के दक्षिण ऑर्डी में 31 जनवरी को अपने ट्रैक्टरों के साथ एक हाईवे को बलॉक करते किसान. उनके विरोध का समय भी बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह जून में होने वाले यूरोपीय संसद चुनावों से कुछ महीने पहले हो रहा है.
फोटो- PTI
पोप फ्रांसिस एंजेलस की प्रार्थना से पहले 18 फरवरी को इटालियन किसान वेटिकन के सेंट पीटर्स स्क्वायर में विरोध प्रदर्शन के दौरान गाय लेकर आए हुए हैं. सरकारों ने किसानों को रियायतें देने की पेशकश की है, लेकिन किसानों के लिए यह पर्याप्त नहीं है और उन्होंने अपना विरोध जारी रखा है.
फोटो- PTI
भारत में किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च, पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर रूका हुआ है. वहीं उनका प्रदर्शन जारी है. किसानों और केंद्र सरकार के बीच चार दौर की बैठक हो चुकी है.