Home Photos बुलडोजर पर युवा, तिरंगा थामे महिलाएं.. दिल्ली कूच को तैयार किसान, शंभू बॉर्डर की तस्वीरें
बुलडोजर पर युवा, तिरंगा थामे महिलाएं.. दिल्ली कूच को तैयार किसान, शंभू बॉर्डर की तस्वीरें
Farmers Protest 2024: किसानों ने घोषणा की है कि वे 21 फरवरी से "दिल्ली चलो मार्च" फिर से शुरू करेंगे.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
दिल्ली की तरफ बढ़ने के लिए तैयार किसान, मंगाए JCB, देखें शंभू बॉर्डर के हालात। Photos
फोटो- PTI
✕
advertisement
Farmers Protest 2024: MSP की कानूनी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर किसानों का शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर लगातार प्रदर्शन जारी है. केंद्र सरकार और किसानों के बीच चौथी वार्ता फेल हो चुकी है. किसानों ने सरकार के '5 फसल पर 5 साल MSP' वाले प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. किसानों ने घोषणा की है कि वे 21 फरवरी से "दिल्ली चलो मार्च" (Delhi Chalo March) फिर से शुरू करेंगे.
आईये तस्वीरों के जरिए जानते हैं कि अभी शंभू बॉर्डर पर क्या हालात हैं?
शंभू बॉर्डर तक तिरंगा थामे प्रदर्शनकारी महिला किसानों का समूह
फोटो- PTI
किसान 21 फरवरी को दिल्ली की ओर बढ़ने के लिए तैयार हैं. शंभू पर किसानों ने टेंट लगाए हैं.
फोटो- PTI
किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोकने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
फोटो- PTI
किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को हटाकर रास्ता बनाने के लिए हाइड्रा बोरर और जेसीबी की भी व्यवस्था की है.
फोटो- PTI
पंजाब और हरियाणा के गांवों से किसानों का जत्था लगातार शंभू बॉर्डर पहुंच रहा है.
फोटो- PTI
अपनी बांह में छोटी बच्ची को थामे बुजुर्ग किसान. पीछे एक स्लैब पर लिखा है- बिना किसान भोजन नहीं.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
युवा प्रदर्शनकारियों की भीड़ हाइड्रा बोरर पर चढ़ी है.
फोटो- PTI
शंभू बॉर्डर पर नारे लगाते प्रदर्शनकारी किसान
फोटो- PTI
किसानों ने दिल्ली कूच से पहले अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
फोटो- PTI
बड़ी मशीनों के अलावा किसानों के पास अपने-अपने ट्रैक्टर भी हैं.
किसान 23 फसलों के मूल्यों पर MSP की गारंटी और अपने कर्ज की माफी की मांग कर रहे हैं. वहीं इसके अलावा वे स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने सहित कई अन्य मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
फोटो- PTI
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)