केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने दिल्ली मार्च किया. दिल्ली पहुंचने से पहले किसानों का सामना राज्यों की सीमाओं पर खड़ी पुलिस के साथ हुआ. जवान और किसान आमने-सामने थे. इस दौरान दिल्ली बॉर्डर पर तनाव भी नजर आया. कई जगह दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई. लेकिन आखिरकार अब किसानों को दिल्ली में प्रदर्शन की इजाजत मिल गई है और किसान दिल्ली पहुंच चुके हैं. देखिए बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन की ये कुछ तस्वीरें.

(फोटो: क्विंट हिंदी)
किसानों की तरफ आंसू गैस के गोले फायर करते सुरक्षाबल(फोटो: क्विंट हिंदी)
सिंधु बॉर्डर पर किसानों पर पानी की बौछार करते पुलिस बल (फोटो: क्विंट हिंदी)
सिंधु बॉर्डर पर इकट्ठा हुए पुलिस बल (फोटो: क्विंट हिंदी)
सिंघु बॉर्डर पर इकट्ठा हुए किसान और पुलिस बल (क्विंट हिंदी)
किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने खड़े किए थे रेत से लदे ट्रकक्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के ऊपर कंटीली तारें लगाकर किसानों को रोका जा रहा थाक्विंट हिंदी
ट्रक पर चढ़कर बैरीकेडिंग क्रॉस करने की कोशिश करते किसानक्विंट हिंदी
किसान और जवानों का आमना-सामना क्विंट हिंदी
बॉर्डर पर तैनात पुलिस बलक्विंट हिंदी
किसानों को रोकने के लिए सीमा पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया थाक्विंट हिंदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Nov 2020,05:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT