Home Photos FIFA Women World Cup: जश्न में सराबोर चैंपियन स्पेन, किसने कौन सा अवार्ड जीता?| Photos
FIFA Women World Cup: जश्न में सराबोर चैंपियन स्पेन, किसने कौन सा अवार्ड जीता?| Photos
FIFA Women World Cup Final 2023: स्पेन पहली बार बना वर्ल्ड चैंपियन, इंग्लैंड को 1-0 से हराया
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
FIFA Women World Cup: पहली बार स्पेन बना चैंप, इंग्लैंड ने गंवाया मौका | Photos
(फोटो- ट्विटर)
✕
advertisement
स्पेन ने फीफा महिला विश्व कप 2023 फाइनल (FIFA Women World Cup 2023) में इंग्लैंड को 1-0 से मात देकर इतिहास रच दिया है. तस्वीरों में देखें....
स्पेन ने फीफा महिला विश्व कप 2023 फाइनल (FIFA Women World Cup 2023) में इंग्लैंड को 1-0 से मात देकर इतिहास रच दिया है.
(फोटो- ट्विटर)
स्पेन की महिला फुटबॉल टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है.
(फोटो- ट्विटर)
इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसके पास भी पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के मौका था.
(फोटो- ट्विटर)
29वें मिनट पर स्पेन को पहली बढ़त मिली जब काउंटर अटैक में ओल्गा कार्मोना ने शानदार गोल किया. 71 मिनट पर स्पेन को अपनी लीड डबल करने का मौका पेनल्टी के रूप में मिला लेकिन इंग्लैंड की गोलकीपर Mary Earps ने पेनल्टी सेव कर दिया.
(फोटो- ट्विटर)
स्पेन ने सेमीफाइनल में स्वीडन के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था. इसके तीनों गोल अंतिम 10 मिनट में हुए थे.
(फोटो- ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने सह-मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया. मिडफील्डर एला टून ने पहले हाफ में गोल करके इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त दिलाई और फिर हाफ टाइम के बाद सैम केर ने बराबरी कर ली.
(फोटो- ट्विटर)
दाई ओर - इंग्लैंड की Earps को मिला गोल्डन ग्लव का अवॉर्ड - बेस्ट गोलकीपर के लिए.
बाई ओर - स्पेन कीं Bonmati जिन्हें गोल्डन बॉल (Player of the Tournament) के खिताब से नवाजा गया.
(फोटो- ट्विटर)
स्पेन की Paralluelo को यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला
(फोटो- ट्विटर)
हिनाटा मियाजावा को मिला गोल्डन बूट (सर्वाधिक गोल) का अवॉर्ड