ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA Women World Cup Final: स्पेन पहली बार बना वर्ल्ड चैंपियन, इंग्लैंड 1-0 से हारा

Spain FIFA Women World Cup 2023 Champion: फाइनल मुकाबले में एकमात्र गोल स्पेन की ओर से ओल्गा कार्मोना ने दागा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्पेन ने फीफा महिला विश्व कप 2023 फाइनल (FIFA Women World Cup 2023) में इंग्लैंड को 1-0 से मात देकर इतिहास रच दिया है. स्पेन की महिला फुटबॉल टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है. दूसरी तरफ इस हार से इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसके पास भी पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के मौका था.

फाइनल मुकाबले में एकमात्र गोल स्पेन की ओर से ओल्गा कार्मोना ने दागा. 29वें मिनट पर स्पेन को पहली बढ़त मिली जब काउंटर अटैक में ओल्गा कार्मोना ने शानदार गोल किया. 71 मिनट पर स्पेन को अपनी लीड डबल करने का मौका पेनल्टी के रूप में मिला लेकिन इंग्लैंड की गोलकीपर Mary Earps ने पेनल्टी सेव कर दिया. गेम ख़त्म होने के बाद फाइनल स्कोर 1-0 ही रहा और स्पेन ने अपना पहला खिताब झोली में डाल लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है कि सिडनी के एकोर स्टेडियम में फीफा महिला विश्व कप 2023 का यह फाइनल मुकबला खेला गया.

दोनों टीमें ऐसे पहुंची थी सेमीफइनल 

स्पेन ने सेमीफाइनल में स्वीडन के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था. इसके तीनों गोल अंतिम 10 मिनट में हुए थे.

तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने सह-मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया. मिडफील्डर एला टून ने पहले हाफ में गोल करके इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त दिलाई और फिर हाफ टाइम के बाद सैम केर ने बराबरी कर ली. इंग्लैंड ने जल्द ही लीड ले ली क्योंकि लॉरेन हेम्प और एलेसिया रूसो ने गोल करके इंग्लैंड को 3-1 से जीत दिला दी और खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया.

बता दें कि 2023 फीफा महिला विश्व कप फीफा महिला विश्व कप का नौवां एडिशन था. इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×