FIFA World Cup मFinal; Argentina vs France: कतर में फीफा विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. 36 साल बाद अर्जेंटीना विश्व कप जीतने में सफल रहा है. इस जीत के बाद लियोनल मेसी ( Lionel Messi) ने पत्नी एंटोनेला रोकुजो और अपने परिवार के साथ लुसैल स्टेडियम में विश्व कप जीत का जश्न मनाया.

<div class="paragraphs"><p>(फोटोःट्विटर)</p></div>

कतर में खेले गए फीफा विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराया. वहीं जीत के बाद अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने टीम के साथ जश्न मनाया

(फोटोःट्विटर)

अर्जेंटीना द्वारा फ्रांस को पेनल्टी पर हराने के बाद मेसी की मां सेलिया मारिया कुकिटिनी  ने पिच पर दौड़ पड़ीं और मेसी को गले से लगा लिया. इस दौरन मेसी की मां भावुक दिखीं.

(फोटोः ट्विटर)

जीत के बाद मेसी और उनकी पत्नी एंटोनेला रोकुजो गले लगाते हुए.

(फोटोः ट्विटर)

लियोनेल मेसी ने अपने बच्चों के साथ लुसैल स्टेडियम में फीफा विश्व कप जीत का जश्न मनाते हुए.

(फोटोः इस्टाग्राम)

जीत के बाद मेसी अपनी पत्नी एंटोनेला रोकुजो और बच्चों के साथ पोज देते हुए.

(फोटोः इस्टाग्राम/एंटोनेला रोकुजो)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेसी और एंटोनेला रोकुजो पिच पर एक दूसरे को किस करते हुए.

(फोटोः ट्विटर)

मेसी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए.

(फोटोः इस्टाग्राम/एंटोनेला रोकुजो)

एंटोनेला रोकुजो ने इंस्टाग्राम पर मेसी की जीत पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है और कहा है कि, उन्हें मेसी पर फक्र है. एंटोनेला ने ये भी लिखा है कि, मेसी की इस जीत के पीछे उनकी सालों की मेहनत है, जिसके लिए उन्होंने काफी कुछ झेला है.

(फोटोः इस्टाग्राम/एंटोनेला रोकुजो)

मेसी के बच्चे ट्रॉफी को चूमते हुए.

(फोटोः इस्टाग्राम/एंटोनेला रोकुजो)

अर्जेंटीना की जीत के बाद भावुक हो पड़ी मेसी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो

(फोटोःट्विटर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT