FIFA World Cup 2022 Argentina vs France: लियोनेल मेसी ने अपना पहला फीफा विश्व कप खिताब जीतकर अपने फुटबॉल ट्रॉफी कैबिनेट को आखिरकार पूरा कर लिया है. रोमांचक फाइनल मुकाबले के एक्स्ट्रा टाइम में स्कोर 3-3 से बराबर रहने के बाद अर्जेंटीना ने पेनल्टी पर फ्रांस को 4-2 से हराया है. फ्रांस के लिए एम्बाप्पे की हैट्रिक काम नहीं आई. अर्जेंटीना के लिए लियोनेल मेसी ने 2 जबकि डी मरिया ने 1 गोल किए.
पहले हाफ में चूका फ्रांस
फ्रांस ने पहले हाफ में गोल पर एक भी शॉट नहीं लगाया था. फ्रांस की सबसे बड़ी उम्मीद और स्टार फारवर्ड किलियन एम्बाप्पे पूरे हाफ में काफी हद तक गुमनाम रहे और बॉल से दूर ही दिखे. जब अर्जेंटीना ने पहले हाफ में ही 2-0 की लीड ले रखी थी और उसका डिफेंस दीवार की तरह मजबूत दिख रहा था, फ्रांस को खेल में वापस आने के लिए शानदार सेकंड हाफ की जरूरत थी.
एम्बाप्पे ने पहले 97 सेकंड के अंदर बैक-टू-बैक गोल दागकर और फॉर एक्स्ट्रा टाइम में एक और गोल करके फ्रांस की वापसी तो कराई लेकिन पेनल्टी शूटआउट में टीम ने उनका साथ नहीं दिया. युवा Tchouameni और Coman पेनल्टी स्कोर नहीं कर पाए.
जिरूड और डेम्बेले ने नहीं दिया साथ
किलियन एम्बाप्पे को अटैकिंग लाइन में जिरूड और डेम्बेले की जरूरत थी लेकिन दोनों ने निराश किया. न विंग पर डेम्बेले साथ दे रहे थे न मेन स्ट्राइकर के रूप में जिरूड ही कमाल दिखा सके. आखिरकार फ्रांसीसी कोच को कड़ा निर्णय लेना पड़ा और दोनों ही स्टार फॉरवर्ड को उन्होंने पहले ही हाफ में बाहर निकाल लिया. पहले हाफ में टीम का प्रदर्शन इतना खराब था कि टीम ने अर्जेंटीना के गोल पर एक भी एटेम्पट नहीं लिया था और एमी मार्टिनेज को कोई परेशानी नहीं हुई.
डी मरिया यह फाइनल याद रखेंगे
चोटिल होने के कारण अर्जेंटीना के लिए 2014 का वर्ल्डकप फाइनल नहीं खेल पाने वाले डी मरिया ने 8 साल बाद फाइनल में अपनी धाक जमा दी. न सिर्फ उन्होंने शानदार गोल किया बल्कि लेफ्ट विंग से अपनी टीम के लिए लगातार चांस बनाते रहे.
FIFA WC 2022 Final: आज के मुकाबले में बने रिकॉर्ड
अर्जेंटीना आज का फाइनल जीतकर ब्राजील (20 साल पहले जापान में) के बाद ट्रॉफी उठाने वाला यूरोप के बाहर का पहला देश बन गया. दूसरी तरफ फ्रांस का ब्राजील (60 साल पहले चिली में) के बाद लगातार दूसरा वर्ल्डकप जीतने का सपना टूट गया. अर्जेंटीना की यह तीसरी वर्ल्डकप ट्रॉफी है.
आज के रेफरी सिजमोन मार्सिनीक विश्व कप फाइनल की कमान संभालने वाले पोलैंड के पहले रेफरी बन गए हैं.
केवल चार खिलाड़ियों ने एक से अधिक वर्ल्ड कप फाइनल में गोल किए हैं: वावा (1958 और 1962), पेले (1958 और 1970), पॉल ब्रेटनर (1974 और 1982) और जिनेदिन जिदान (1998 और 2006). 2018 फाइनल में गोल करने वाले किलियन एम्बाप्पे ने आज हैट्रिक स्कोर कर इस विशेष सूची में अपना नाम जोड़ लिया है.
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी वर्ल्डकप के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने वाले मेंस प्लेयर बन गए हैं. आज का फाइनल मेसी का वर्ल्डकप में 26वां मैच था. उन्होंने दिग्गज जर्मन मिडफील्डर लोथर मैथॉस (25 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा है.
35 वर्षीय लियोनेल मेसी मेंस वर्ल्ड कप के हर नॉकआउट स्टेज में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने इस साल के टूर्नामेंट से पहले कभी भी विश्व कप में नॉकआउट गोल नहीं किया था.
डि मारिया का गोल 2022 वर्ल्डकप के नॉकआउट स्टेज का 48वां गोल था, जो वर्ल्डकप के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है. नॉकआउट स्टेज के दौरान पिछला सबसे अधिक गोल 2018 में दागा गया था. रूस में खेले गए तब के वर्ल्डकप नॉकआउट स्टेज में कुल 47 गोल हुए थे.
88,966 लोगों ने आज कतर के लुसैल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला लाइव देखा. 1994 के फाइनल (94,194) के बाद यह सबसे बड़ी संख्या है.
एम्बाप्पे 1966 में ज्योफ हर्स्ट के बाद फाइनल में हैट्रिक बनाने वाले इतिहास के केवल दूसरे खिलाड़ी बने.
विश्वकप के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में पेनल्टी शूटआउट से विजेता का फैसला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)