Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Forbes: 100 सबसे ताकतवर भारतीय महिलाओं में सीतारमण के अलावा और कौन? Photos

Forbes: 100 सबसे ताकतवर भारतीय महिलाओं में सीतारमण के अलावा और कौन? Photos

Forbes List: अमेरिकी बिजनेस मैगजीन हर साल दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी करती है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Forbes:100 सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल हुई "सीतारमण" और कौन? देखें Photos </p></div>
i

Forbes:100 सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल हुई "सीतारमण" और कौन? देखें Photos

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

Forbes: फोर्ब्स ने इस साल की दुनिया के 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची जारी कर दी है. इस सूची में इस बार भारत की 4 महिलाओं को जगह मिली है. केंद्रीय वित्त मंत्री 'निर्मला सीतारमण', बायोकॉन की अध्यक्ष 'किरण मजूमदार शॉ', HCL की चेयरपर्सन 'रोशनी नडार मल्होत्रा', और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की चेयरपर्सन 'सोमा मंडल' उन चार भारतीयों में शामिल हैं, जिन्होंने फोर्ब्स की दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की वार्षिक सूची में जगह बनाई है.

अमेरिकी बिजनेस मैगजीन हर साल दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी करती है.

वित्त मंत्री सीतारमण ने लगातार चौथी बार सूची में जगह बनाई हैं. इस सूची में ये 32वें स्थान पर हैं. सीतारमण मई 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री बनीं

फोटो- X

CEO रोशनी नादर मल्होत्रा HCLके संस्थापक और बिजनसमैन शिव नादर की बेटी हैं. उन्होंने जुलाई 2020 में अपने पिता के बाद यह पद संभाला. फोर्ब्स के सूची में 60वें स्थान पर रहीं.

फोटो- X

सोमा मंडल, सरकारी कंपनी  SAIL की पहली महिला अध्यक्ष हैं. 2021 में पद संभालने के बाद, उनकी लीडरशिप मे पहले वर्ष में फर्म का मुनाफा तीन गुना बढ़ गया था. सोमा मंडल की फोब्स के अनुसार रैंक इस साल 70 रहीं.

फोटो- क्विंट हिंदी

मजूमदार-शॉ इस सूची में 76वें स्थान पर हैं. उन्होंने 1978 में बायोफार्मास्युटिकल फर्म बायोकॉन की स्थापना की थी, जिसकी मलेशिया के जोहोर क्षेत्र में एशिया की सबसे बड़ी इंसुलिन फैक्ट्री है.

फोटो- X

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अगर बात दुनिया की पहली सबसे ताकतवर महिला की करें तो यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन हैं.

फोटो- X

वहीं दूसरे स्थान पर यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बॉस क्रिस्टीन लेगार्ड हैं.

फोटो- X

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमल हैरिस तीसरे स्थान पर हैं

फोटो- X

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT