Home Photos 'भारत के मंडप में दुनिया', G20 सम्मेलन पर देशभर के अखबारों में क्या छपा?
'भारत के मंडप में दुनिया', G20 सम्मेलन पर देशभर के अखबारों में क्या छपा?
G20 Summit 2023: द टेलीग्राफ ने दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों को छिपाने के लिए लगाए गए पर्दे की तस्वीर के साथ लिखा, 'दिल्ली की चमक के पीछे क्या है.'
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
'भारत के मंडप में दुनिया', G20 सम्मेलन पर देशभर के अखबारों में क्या छपा?
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में G20 सम्मेलन 2023 (G20 Summit 2023) का आयोजन हो रहा है. दो दिवसीय सम्मेलन का शनिवार, 9 सितंबर को आगाज हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह हम सबका साथ चलने का समय है, इसलिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र हम सबके लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है.
इसके साथ ही पहले दिन 'नई दिल्ली G20 लीडर्स समिट डिक्लेरेशन' / G20 New Delhi Leaders' Declaration को सर्वसम्मति से अपनाया गया. इसके बाद रात में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से डिनर का आयोजन हुआ, जिसमें G20 के नेताओं ने शिरकत की.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने अपने संडे एडिशन में G20 सम्मेलन पर हेडलाइन छापा है, "The New Delhi Consensus", जिसका हिंदी अनुवाद है, "नई दिल्ली पर आम सहमति". इसके साथ ही अखबार ने लिखा है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर तमाम विरोधाभाष के बावजूद आम सहमित बनी है.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
टाइम ऑफ इंडिया ने "Global Consensus, Made In India यानी वैश्विक सहमति, भारत निर्मित" हेडलाइन के साथ G20 की खबर छापी है. इसके साथ ही पीएम मोदी के उस बयान का जिक्र भी किया है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोविड-19 के बाद विश्व में एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के आभाव का आया है.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ की हेडलाइन है, "G-One jibe at G20 rhetoric". इसके साथ ही अखबार ने दिल्ली की सड़कों पर लगाए गए पर्दों से झांकते एक बच्चे की तस्वीर के साथ लिखा है, "दिल्ली की चमक के पीछे क्या है."
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
G20 पर हिंदुस्तान टाइम्स की हेडलाइन है,"History@G20: We Do Declare". इसके साथ ही अखबार ने लिखा है कि 'मोदी ने भारत की अध्यक्षता में भारी जीत हासिल की है. जी20 के सदस्य देश एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की भावना को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली घोषणा पत्र को अपनाने के लिए एक साथ आए हैं.'
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हिंदी अखबार दैनिक भास्कर ने लिखा है, "भारत के मंडप में दुनिया..." इसके साथ ही अखबार ने भारत से यूरोप तक बनने वाले नए समृद्धि कॉरिडोर की भी जानकारी दी है.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
अमर उजाला ने जी20 सम्मेलन पर लिखा, 'भारत ने रचा इतिहास: जी20 शिखर सम्मेलन में बड़ी कूटनीतिक जीती, रूस और चीन समेत सभी सदस्य नई दिल्ली घोषणापत्र पर सहमत.' इसके साथ ही अखबार ने हेडलाइन दी है- "परमाणु हमला या धमकी अस्वीकार्य, यह युद्ध का युग नहीं."
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
नवभारत टाइम्स ने हेडलाइन छापा है, "भारत बना भाग्य विधाता." इसके साथ ही अखबार ने लिखा है कि दिल्ली घोषणापत्र को मंजूरी, 20 ताकतवर देश आए साथ.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
हिंदुस्तान की हेडलाइन है, "भारत से यूरोप तक कॉरिडोर बनेगा". इसके साथ ही अखबार ने दिल्ली घोषणापत्र सहित अन्य प्रस्तावों की भी जानकारी दी है.