G20 Summit 2023 में भाग लेने के लिए दुनिया के कई देशों के प्रभावशाली नेता नई दिल्ली आना शुरू कर चुके हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
G20 Summit के लिए मेहमान आने शुरू, सुनक से शेख हसीना तक, अब तक कौन पहुंचा?| Photos
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में जी20 समिट (G20 Summit) को लेकर हो रही तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दुनिया के कई देशों से आने वाले नेता इस दौरान भूराजनीतिक तनाव, आर्थिक मंदी और बढ़ती खाद्य और ऊर्जा की कीमतों पर चर्चा होने की उम्मीद है. इस शिखर सम्मेलन में दुनिया के कई देशों के प्रभावशाली नेता भाग लेने के लिए नई दिल्ली आना शुरू कर चुके हैं. आइए जानते हैं कि अब तक कितने राष्ट्र अध्यक्ष नई दिल्ली लैंड कर चुके हैं.
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और अन्य लोगों ने स्वागत किया.
(फोटो- पीटीआई)
ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के पालम एयरफोर्स एयरपोर्ट पहुंचने पर उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्वागत किया.
(फोटो- पीटीआई)
नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले IGI एयरपोर्ट पर पहुंचने पर WTO की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला.
(फोटो- PTI)
जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले पालम एयरफोर्स एयरपोर्ट के रास्ते भारत पहुंचे.
(फोटो- पीटीआई)
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाम एयरफोर्स एयरपोर्ट पर उतरते हुए.
(फोटो- पीटीआई)
बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना का पालम एयरफोर्स एयरपोर्ट पहुंचने पर केंद्रीय रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने स्वागत किया.
(फोटो- PTI)
केंद्रीय जल शक्ति और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के नई दिल्ली में IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर पहुंचने पर स्वागत किया.
(फोटो- PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज भारत में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पहुंचे और एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया.
(फोटो- PTI)
नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इटली कीं प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने स्वागत किया.
(फोटो- PTI)
नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन से पहले एयरपोर्ट इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी का केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे स्वागत करते हुए.
(फोटो- PTI)
कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी का नई दिल्ली में पालम एयरफोर्स एयरपोर्ट पर पहुंचने पर केंद्रीय रेलवे, कोयला और खान राज्य मंत्री दानवे रावसाहेब दादाराव द्वारा स्वागत किया गया.
(फोटो- PTI)
जी20 शिखर सम्मेलन से पहले पालम एयरफोर्स हवाई अड्डे पर पहुंचने पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा का केंद्रीय रेलवे, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने स्वागत किया.
(फोटो- पीटीआई)
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज का केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और अन्य लोगों ने स्वागत किया.
(फोटो- पीटीआई)
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे.