Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"स्वागत के लिए तैयार है दिल्ली": G20 समिट की आतिशी-सौरभ ने देखी तैयारी- Photos

"स्वागत के लिए तैयार है दिल्ली": G20 समिट की आतिशी-सौरभ ने देखी तैयारी- Photos

G20 शिखर सम्मेलन से पहले AAP सरकार के मंत्रियों ने दिल्ली के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली की मंत्री आतिशी ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया.</p></div>
i

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया.

(फोटो-X/AAP)

advertisement

दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी (Atishi) ने मंगलवार को जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की तैयारियों को देखने के लिए लोधी रोड और प्रगति मैदान का निरीक्षण किया. आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली को एक स्वच्छ और सुंदर शहर बना रहें हैं.

दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी ने 29 अगस्त को लोधी रोड और प्रगति मैदान का दौरा करके G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया.

(फोटो-X/AAP)

आतिशी ने कहा कि CM अरविंद केजरीवाल का लक्ष्य "स्वच्छ और अधिक सुंदर दिल्ली" है, PWD ने पिछले साल से यूरोपीय सड़कों से प्रेरित दिल्ली भर में स्ट्रीटस्केपिंग परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया है.

(फोटो-X/AAP)

आतिशी ने कहा, मैंने लोधी रोड का निरीक्षण किया. PWD ने समकालीन डिजाइन और वास्तुकला के साथ इस हिस्से को पूरी तरह से बदल दिया है. चूंकि दिल्ली में जल्द ही G20 प्रतिनिधियों का स्वागत होगा, हम उन्हें अपना बेहतरीन काम दिखाएंगे.


(फोटो-X/AAP)

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज और मेयर शेली ओबेरॉय ने टाउन हॉल और गालिब की हवेली सहित पुरानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया.

(फोटो-X/AAP)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

28 अगस्त को मेयर ओबेरॉय ने X पर कहा , "टाउन हॉल, मिर्जा गालिब हवेली और पुरानी दिल्ली के अन्य इलाकों का दौरा कर जमीनी हालात का जायजा लिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP सरकार तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ेगी."


(फोटो-X/AAP)

मेयर ओबेरॉय ने कहा कि वह गालिब की हवेली के निरीक्षण के दौरान विभिन्न पहलों के माध्यम से पुरानी दिल्ली की समृद्ध विरासत और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


(फोटो-X/AAP)

सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''दिल्ली सरकार को जी20 शिखर सम्मेलन के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए केंद्र से कोई वित्तीय मदद नहीं मिली है.'' उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि ना राज्य सरकार ने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है.

(फोटो-X/AAP)

भारद्वाज और ओबेरॉय ने चांदनी चौक और ग्रेटर कैलाश में जी20 पार्क का निरीक्षण किया.


(फोटो-X/AAP)

सौरभ भारद्वाज ने मोती बाग का दौरा भी किया और बताया कि दिल्ली विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है.

(फोटो-X/AAP)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT