Home Photos G20 Summit 2023: कब, कहां होगा G20 समिट का आयोजन, इस बार क्या है थीम? | Photos
G20 Summit 2023: कब, कहां होगा G20 समिट का आयोजन, इस बार क्या है थीम? | Photos
G20 Summit 2023: ग्रुप ऑफ 20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
G20 Summit 2023:कब,कहां होगा G20 का आयोजन,क्या है थीम और विषय- Photos
फोटो- PTI
✕
advertisement
G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) 9 सितंबर को नई दिल्ली में शुरू होने वाला है. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में G20 ग्रुप के प्रतिनिधि भाग लेंगे. ग्रुप ऑफ 20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है. इसमें शामिल सभी प्रमुख देश अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक आर्किटेक्चर और शासन को आकार देने, और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. भारत के पास 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता है. G20 के ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, चीन, फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका, यूरोपीय यूनियन समेत 20 देश शामिल हैं.
ग्रुप ऑफ 20 (G20) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है. इसमें शामिल सभी प्रमुख देश अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक आर्किटेक्चर और शासन को आकार देने, और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
फोटो- G20
भारत में आयोजित हो रहे G20 सम्मेलन का थीम - "वसुधैव कुटुंबकम" या "One Earth. One family. One Future" है. यह थीम महा उपनिषद से लिया गया है.
फोटो- G20
G20 के समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, यूरोपीय संघ के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका और शामिल हैं.
फोटो- G20
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत 2023 में G20 की अध्यक्षता कर रहा है. 2022 में G20 की अध्यक्षता इंडोनेशिया के पास थी. आने वाले साल 2024 में इसकी अध्यक्षता ब्राजील के पास होगी.
फोटो- G20
G20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में ITPO कन्वेंशन सेंटर, प्रगति मैदान के ‘भारत मंडपम’ में आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम 9 और 10 सितंबर को होगा. इस कार्यक्रम में शिखर सम्मेलन स्थल के अलावा, विदेशी प्रतिनिधि राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख स्थानों जैसे राजघाट, आईएआरआई पूसा और जयपुर हाउस का भी दौरा करेंगे.
फोटो- G20
G20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में मजबूत सुरक्षा के साथ साथ प्रतिनिधियों के ठहराने के लिए 30 से अधिक होटलों का भी इंतजाम किया गया है.
फोटो- G20
G20 की अध्यक्षता एक वर्ष के लिए G20 एजेंडा का संचालन करती है और शिखर सम्मेलन की मेजबानी करती है. G20 में दो समानांतर ट्रैक शामिल हैं फाइनेंस ट्रैक और शेरपा ट्रैक.