Home Photos G20 Summit: शटर डाउन-खाली सड़कें, दिल्ली में 'लॉकडाउन' जैसा मंजर | Photos
G20 Summit: शटर डाउन-खाली सड़कें, दिल्ली में 'लॉकडाउन' जैसा मंजर | Photos
G20 Summit के लिए दिल्ली में सुरक्षा की भारी तैनाती की गई है.
ऋभु चटर्जी
तस्वीरें
Updated:
i
नई दिल्ली में एक तरह से लॉकडाउन जैसी स्थिति दिखी
(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)
✕
advertisement
लुटियंस जोन यानी नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए बंगाली मार्केट, कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसी जगहों पर जरूरी/किराने की दुकानें भी शुक्रवार, 8 सितंबर को बंद रहीं
(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)
नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने फेरीवालों को गुरुवार, 7 सितंबर से ही दुकानें बंद करने का आदेश दिया था. जी20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार सुबह से रविवार, 10 सितंबर की रात तक क्षेत्र में प्रतिबंध पूरी तरह से लागू हैं.
(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) महासंघों ने कहा कि वे समझते हैं कि बड़े पैमाने पर होने वाले आयोजन को देखते हुए प्रतिबंध जरूरी हैं
(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)
हालांकि, उन्होंने कहा कि बाजार संघों और आरडब्ल्यूए के साथ बेहतर तरीके से इस बंद को लेकर बातचीत की जानी चाहिए थी.
(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)
खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रमुख संजीव मेहरा ने कहा कि बाजार ने स्वेच्छा से इन तीन दिनों में सभी जरूरी और गैर-जरूरी दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है क्योंकि ये पूरा इलाका पहले से ही भारी सुरक्षा के घेरे में है.
(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)
नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रमुख अतुल भार्गव ने कहा कि जब पूरा क्षेत्र बंद है तो कुछ दुकानें खोलना व्यर्थ होगा
(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नई दिल्ली में शुक्रवार, 8 सितंबर से रविवार, 10 सितंबर तक सभी व्यावसायिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी
(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)
बसंत लोक मार्केट में 25 साल से सिगरेट की दुकान चलाने वाले 54 वर्षीय अर्जुन सिंह को अफसोस है कि आमतौर पर व्यस्त रहने वाले बाजार में शुक्रवार, 8 सितंबर को सन्नाटा छाया रहा
(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)
फेडरेशन ऑफ नई दिल्ली आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण कोटवालवाला ने कहा कि शुक्रवार, 8 सितंबर की सुबह बंगाली मार्केट की सभी जरूरी दुकानें भी बंद रहीं
(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)
दवाओं को छोड़कर, ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं को नई दिल्ली में रोक दिया गया है, ये रोक उन जगहों पर है जहां जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है और विदेशी मेहमानों के होटल हैं.
(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)
शुक्रवार, 8 सितंबर को जहां आम तौर पर 2 करोड़ की आबादी वाले शहर का केंद्र सुनसान था, मुख्य सड़कों पर केवल वाहनों की संख्या और बड़ी संख्या में सशस्त्र सुरक्षाकर्मी दिखाई दे रहे थे.