Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gaganyaan Mission: गगनयान के पहले टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन -1 की सफल लॉन्चिंग, Photos

Gaganyaan Mission: गगनयान के पहले टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन -1 की सफल लॉन्चिंग, Photos

Gaganyaan Mission: 17 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरने के बाद क्रू मॉड्यूल पैराशूट के जरिए सफलतापूर्वक लैंड कर गया.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Gaganyaan Mission: गगनयान के पहले टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन -1 की सफल लॉन्चिंग, Photos</p></div>
i

Gaganyaan Mission: गगनयान के पहले टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन -1 की सफल लॉन्चिंग, Photos

(फोटोः PTI)

advertisement

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 21 अक्टूबर को गगनयान मिशन (Gaganyaan) की पहली परीक्षण की कोशिश की. हालांकि, तकनीकि कारणों से 5 सेकेंड पहले ये परीक्षण नहीं किया जा सका. जिसके बाद इसकी लॉन्चिंग 10 बजे की गई और क्रू मॉड्यूल सफलतापूर्वक बंगाल की खाड़ी में उतर गया. ISRO चीफ एस. सोमनाथ ने कहा "मुझे गगनयान टीवी-डी1 मिशन की सफलता की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है." यहां देखें लॉन्चिंग की तस्वीरें...

गगनयान का टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 (TV-D1) को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया. 17 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरने के बाद, मिशन नियंत्रक अंतरिक्ष यान को एक अबॉर्ट संकेत भेजे.

(फोटो:ISRO)

जिसके बाद क्रू मॉड्यूल ने पैराशूट के जरिए बंगाल की खाड़ी में लैंड किया. 

(फोटो:ISRO)

जिसके बाद ये मिशन सफल हो गया.

इसरो ने कहा कि जैसे प्लान किया गया था, वैसे ही सफलतापूर्वक मिशन रहा. 

बंगाल की खाड़ी में लैंड करने के बाद क्रू मॉड्यूल

इस सफल टेस्टिंग के बाद लोगों ने इसरों को बधाई दी. 

 इससे पहले लॉन्चिंग नहीं हो सकी थी. इसरो चीफ एस सोमनाथ ने बताया कि "साढ़े आठ बजे लिफ्ट ऑफ किया जाना था लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे 8.45 किया गया. ऑटोमैटिक लांच सीक्वेंस (एएलएस) बहुत सटीक रहा लिफ्ट ऑफ का कमांड दिया गया लेकिन इंजन चालू नहीं हुआ. हम पता लगाएंगे कि क्या हुआ है. पूरा व्हिकल सुरक्षित है. हम व्हिकल के पास जाएंगे और देखेंगे कि क्या हुआ है. जो हुआ है उसकी समीक्षा के बाद हम जल्द ही वापस लौटेंगे."

(फोटो:ISRO)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस उड़ान परीक्षण से व्हेकिल अबॉर्ट मिशन गगनयान मिशन के हिस्से के रूप में क्रू एस्केप सिस्टम के प्रदर्शन को दिखाया गया.

(फोटो:ISRO)

रॉकेट लॉन्च के बाद यह बंगाल की खाड़ी में सुरक्षित लैंडिंग का भी परीक्षण किया गया.

(फोटो:ISRO)

आसान भाषा में कहे तो गड़बड़ी होने पर यान में मौजूद एस्ट्रोनॉट को सुरक्षित जमीन पर उतारने की टेस्टिंग की गई.

(फोटो:ISRO)

ह्यूमन रेटेड लॉन्च व्हीकल (HLVM3) के 3 अनक्रूड मिशनों सहित लगभग 20 प्रमुख परीक्षणों की योजना बनाई गई है.

(फोटो:ISRO)

गगनयान 17 Km ऊपर जाने के बाद श्रीहरिकोटा से 10 Km दूर समुद्र में क्रू मॉड्यूल उतरा.

(फोटो:ISRO)

अमेरिका, रूस और चीन के बाद मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान मिशन शुरू करने वाला भारत चौथा देश बन जाएगा.

(फोटो:ISRO)

इस फ्लाइट में तीन हिस्से होंगे- अबॉर्ट मिशन के लिए बनाया सिंगल स्टेज लिक्विड रॉकेट, क्रू मॉड्यूल और क्रू एस्केप सिस्टम

(फोटो:ISRO)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Oct 2023,10:17 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT