Home Photos Gandhi Jayanti: मुर्मू, मोदी, खड़गे, राहुल...
नेताओं ने बापू को कैसे किया याद?
Gandhi Jayanti: मुर्मू, मोदी, खड़गे, राहुल...
नेताओं ने बापू को कैसे किया याद?
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार महज बेकार विचार-विमर्श नहीं थे, बल्कि उनके निरंतर अभ्यास का परिणाम थे.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
मुर्मू, मोदी, खड़गे, शाह...गांधी जयंती पर बड़े नेताओं ने बापू याद करते हुए क्या कहा?
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
भारत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था. इस दिन को हर साल गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर राष्ट्रपिता द्रौपदू मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं ने बापू को याद किया. आइए जानते हैं कि इस मौके पर किसने क्या कहा है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार महज बेकार विचार-विमर्श नहीं थे, बल्कि उनके निरंतर अभ्यास का परिणाम थे. उनके मुताबिक, जिस दर्शन को जीवन का हिस्सा नहीं बनाया गया, वह "धूल की तरह सूखा" था.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांधी जयंती के विशेष अवसर पर, मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं. उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारे पथ को उजाला देती हैं. महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. हम हमेशा उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें. उनके विचार प्रत्येक युवा को उस परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं, जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा महात्मा गांधी जी ने स्वदेशी, स्वराज, स्वावलंबन और स्वच्छता के दर्शन से जिस तरह स्वाधीनता के दौरान देश का नेतृत्व कर जनजागरण किया, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणीय है. पूरे विश्व को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः वंदन करता हूं.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूज्य बापू की जयंती के अवसर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूं. उनके विचारों और सिद्धांतों का महत्व आज भी कम नहीं है. स्वदेशी के प्रति गांधीजी का आग्रह ‘आत्मनिर्भर भारत’ की आधारशिला है. आज के दिन स्वदेशी और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे विचारों के प्रति पुनः संकल्पित होने का है. यही पूज्य बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संपूर्ण विश्व को सत्य-अहिंसा एवं शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचार व उनके आदर्श हमारे लिए आज भी प्रासंगिक हैं. सत्य, अहिंसा, शांति एवं समानता जैसे उनके विचारों को आज चुनौती मिल रही है, पर बापू के सिखाए गए मूल्यों पर चल कर ही हम इसका मुकाबला कर रहें हैं.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा सत्य, अहिंसा और सर्वसमाज के उत्कर्ष हेतु समर्पित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं. पूज्य बापू हमारे पथ-प्रदर्शक हैं. स्वदेशी, स्वराज व स्वभाषा के लिए आपके आग्रह सदैव हमारी प्रेरणा हैं. आज हमारी सरकार जन-जन के लिए आपके दिखाए समावेशी, सर्वस्पर्शी व सर्वागींण विकास के पथ को अपना ध्येय बनाकर राष्ट्रसेवा हेतु समर्पित है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सत्य, अहिंसा और सौहार्द का रास्ता, भारत को जोड़ने का रास्ता महात्मा गांधी ने ही दिखाया था. बापू को उनकी जयंती पर शत-शत नमन.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रदेश वासियों को 'अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस' की शुभकामनाएं. आइए, इस पुनीत अवसर पर सत्य, अहिंसा, प्रेम और स्वच्छता के संस्कार को आत्मसात कर 'रामराज्य' की संकल्पना के साथ देश और समाज के विकास में निरंतर अग्रसर रहने हेतु संकल्पित हों.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गांधी जी की जयंती पर एक बार फिर से सत्य, अहिंसा और सादगी का संकल्प दोहराना है और देश को घृणा-वैमनस्य के वातावरण से स्वतंत्र कराने के लिए ‘नये स्वतंत्रता आंदोलन’ को सफल बनाना है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को जनआंदोलन का स्वरूप देकर सत्याग्रह के रास्ते ब्रिटिश साम्राज्य का पांव उखाड़ने वाले सत्य और अहिंसा के उपासक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर नमन.