Home Photos कौन हैं जर्मन सिंगर कैसेंड्रा, जिनसे भजन सुन PM मोदी हुए मंत्रमुग्ध। Photos
कौन हैं जर्मन सिंगर कैसेंड्रा, जिनसे भजन सुन PM मोदी हुए मंत्रमुग्ध। Photos
Cassandra Mae Spittmann: जर्मन सिंगर स्पिटमैन को उनके ओरिजिनल सांग, 'द वे आई एम' ने पहचान दिलाई.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
कौन है जर्मन सिंगर कैसेंड्रा जिनकी 'अच्युतम केशवम' गीत सुन पीएम हुए मंत्रमुग्ध देखे Photos
फोटो:PTI
✕
advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार, 27 फरवरी को तमिलनाडु (Tamilnadu) दौरे पर रहे. यहां तिरुपुर के पल्लदम में उन्होंने जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की. कैसेंड्रा ने पीएम मोदी के सामने 'अच्युतम केशवम' और एक तमिल भजन सुनाया. कैसेंड्रा माई स्पिटमैन को प्रोफेशनल रूप से 'कैसमै' (Cassmae) के नाम से जाना जाता है.
स्पिटमैन देख नहीं सकती हैं. वे एक जर्मन सिंगर हैं. जो पिछले साल भारतीय भाषाओं में भक्ति गीत गाने के लिए बेहद लोकप्रिय हुईं थीं.
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर 27 फरवरी को इस मुलाकात के बारे में जिक्र किया. उन्होंने लिखा, "कैसेंड्रा माई स्पिटमैन की सुरीली आवाज व्यापक रूप से जानी जाती है. पल्लदम में, मैं उनसे और उनकी मां से मिला. हमने भारतीय संस्कृति, संगीत और भोजन के प्रति Cassmae के प्रेम के बारे में एक अद्भुत चर्चा की. मुख्य आकर्षण उनका तमिल में शिवमायामागा और अच्युतम केशवम गाना था."