Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कौन हैं जर्मन सिंगर कैसेंड्रा, जिनसे भजन सुन PM मोदी हुए मंत्रमुग्ध। Photos

कौन हैं जर्मन सिंगर कैसेंड्रा, जिनसे भजन सुन PM मोदी हुए मंत्रमुग्ध। Photos

Cassandra Mae Spittmann: जर्मन सिंगर स्पिटमैन को उनके ओरिजिनल सांग, 'द वे आई एम' ने पहचान दिलाई.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>कौन है जर्मन सिंगर कैसेंड्रा जिनकी 'अच्युतम केशवम' गीत सुन पीएम हुए मंत्रमुग्ध देखे Photos</p></div>
i

कौन है जर्मन सिंगर कैसेंड्रा जिनकी 'अच्युतम केशवम' गीत सुन पीएम हुए मंत्रमुग्ध देखे Photos

फोटो:PTI

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार, 27 फरवरी को तमिलनाडु (Tamilnadu) दौरे पर रहे. यहां तिरुपुर के पल्लदम में उन्होंने जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की. कैसेंड्रा ने पीएम मोदी के सामने 'अच्युतम केशवम' और एक तमिल भजन सुनाया. कैसेंड्रा माई स्पिटमैन को प्रोफेशनल रूप से 'कैसमै' (Cassmae) के नाम से जाना जाता है.

स्पिटमैन देख नहीं सकती हैं. वे एक जर्मन सिंगर हैं. जो पिछले साल भारतीय भाषाओं में भक्ति गीत गाने के लिए बेहद लोकप्रिय हुईं थीं.

फोटो: IG/cassmaeofficial

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में भी कैसेंड्रा का जिक्र किया था.

फोटो: IG/cassmaeofficial

तमिलनाडु के तिरुपुर में एक राजनीतिक दौरे के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की.

फोटो: IG/cassmaeofficial

कैसेंड्रा ने पीएम मोदी के सामने 'अच्युतम केशवम' और एक तमिल गाना शिवमायामागा भी गाया.

फोटो: IG/cassmaeofficial

21 वर्षीय जर्मन सिंगर स्पिटमैन ने कन्नड़, संस्कृत, हिंदी, मलयालम, तमिल, उर्दू, असमिया और बंगाली सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं में गीत गाए हैं.

फोटो: IG/cassmaeofficial

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जर्मन सिंगर स्पिटमैन को उनके ओरिजिनल सॉन्ग 'द वे आई एम' ने पहचान दिलाई.

फोटो: IG/cassmaeofficial

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 24 सितंबर 2023 को अपने रेडियो प्रसारण 'मन की बात' कार्यक्रम में कैसेंड्रा माई स्पिटमैन की सराहना कर चुके हैं.

फोटो: IG/cassmaeofficial

पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा, कैसेंड्रा इंस्टाग्राम पर इन दिनों काफी मशहूर है. जर्मन सिंगर Cassmae को भारतीय संगीत बेहद पसंद है".

फोटो: IG/cassmaeofficial

उनकी वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने अपने गाने 'बुलीज' के लिए साल 2015 में बर्लिनर फेस्टस्पीले नेशनल सॉन्ग राइटिंग कॉन्टेस्ट जीता.

फोटो: IG/cassmaeofficial

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर 27 फरवरी को इस मुलाकात के बारे में जिक्र किया. उन्होंने लिखा, "कैसेंड्रा माई स्पिटमैन की सुरीली आवाज व्यापक रूप से जानी जाती है. पल्लदम में, मैं उनसे और उनकी मां से मिला. हमने भारतीय संस्कृति, संगीत और भोजन के प्रति Cassmae के प्रेम के बारे में एक अद्भुत चर्चा की. मुख्य आकर्षण उनका तमिल में शिवमायामागा और अच्युतम केशवम गाना था."

फोटो: IG/cassmaeofficial

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT