Home Photos गहरे समुंद्र में ध्यान, "द्वारका जी के दर्शन".. जब PM मोदी ने की स्कूबा डाइविंग| Photos
गहरे समुंद्र में ध्यान, "द्वारका जी के दर्शन".. जब PM मोदी ने की स्कूबा डाइविंग| Photos
PM Modi स्कूबा डाइविंग के दौरान पानी के भीतर भगवान कृष्ण को अर्पण करने के लिए मोर पंख भी लेकर गए थे.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
'सुदर्शन सेतु' के उद्घाटन से स्कूबा डाइविंग तक, देखें PM मोदी का गुजरात दौरा। Photos
फोटो- Altered By Quint Hindi
✕
advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अभी गुजरात के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने पहले बेट द्वारका मंदिर में पूजा-अर्चना की और सबसे लंबा केबल ब्रिज 'सुदर्शन सेतु' का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने द्वारका के पंचकुई समुद्र तट पर स्कूबा डाइविंग भी की. यहां पीएम मोदी की सुरक्षा में भारतीय नौसेना के अधिकारी तैनात रहे.
देखें पीएम नरेंद्र मोदी की स्कूबा डाइविंग की तस्वीरें.
पीएम नरेंद्र मोदी ने द्वारका में एडवेंचर स्पोर्ट्स और टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से स्कूबा डाइविंग की. इस दौरान पीएम मोदी गहरे समुद्र में गए और उस स्थान पर प्रार्थना की, जहां मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण का जलमग्न द्वारका शहर है.
फोटो- PTI
मान्यता है कि यह प्राचीन शहर भगवान श्री कृष्ण से जुड़ा हुआ है.
फोटो- PTI
पीएम मोदी स्कूबा डाइविंग के दौरान पानी के भीतर भगवान कृष्ण को अर्पण करने के लिए मोर पंख भी लेकर गए थे. वहा द्वारका के पास समुद्र में गहरे पानी के भीतर गए और वहां प्रार्थना की.
फोटो- @BJP4India/ X
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि ''पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था. मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ. भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
समुंद्र में उतरे पीएम मोदी
फोटो- PTI
पीएम मोदी इससे पहले लक्षद्वीप में भी स्कूबा डाइविंग कर चुके हैं और तब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
फोटो- PTI
आपको बता दें कि स्कूबा डाइविंग में पानी की गहराई में तैरना होता है. इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर व तैराकी वाले पोशाक और स्विमिंग गॉगल्स की भी जरूरत होती है. इसे सेल्फ कंटेंड अंडरवाटर ब्रीदिंग एपरेसट कहा जाता है.