Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्यार में सरहद पार, झुकी सरकार...PAK की जावेरिया की अनोखी प्रेम कहानी। Photos

प्यार में सरहद पार, झुकी सरकार...PAK की जावेरिया की अनोखी प्रेम कहानी। Photos

IND-PAK Love story:जावेरिया और समीर की 5 साल पहले दोनों की सगाई हो चुकी थी. वीजा न मिलने और कोरोना आपदा आने से दोनों की शादी नहीं हो पाई.

महेंद्र प्रताप सिंह
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्यार के आगे झुकी सरकार...PAK की जावेरिया की अनोखी है प्रेम कहानी देखें Photos</p></div>
i

प्यार के आगे झुकी सरकार...PAK की जावेरिया की अनोखी है प्रेम कहानी देखें Photos

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

पाकिस्तान(Pakistan) के डेरा इस्माइल (कराची) की जावेरिया और भारत के समीर खान की लव स्टोरी सुर्खियों में है. जावेरिया पाकिस्तान से कोलकाता समीर से शादी करने के लिए आई हैं. जावेरिया मंगलवार को वाघा-अटारी बॉर्डर पार कर इंडिया आईं. बॉर्डर पर समीर ने अपनी होने वाली पत्नी जवेरिया को गुलदस्ता देकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. जावेरिया और समीर की 5 साल पहले दोनों की सगाई हो चुकी थी, लेकिन वीजा न मिलने और कोरोना आपदा आने से दोनों की शादी नहीं हो पाई. अब ये दोनो कपल जनवरी में शादी करने जा रहे हैं. आइये आपको बताते हैं दोनो के प्रेम की दिलचस्प कहानी तस्वीरों के जरीये...

जावेरिया और समीर में परिचय पांच साल पहले 2018 में हुआ था. समीर ने जावेरिया की फोटो अपनी मां के फोन में देखी थी. जावेरिया को देखते ही समीर को पहली नजर में ही प्यार हो गया था.

फोटो- X/@SAMEER161097

समीर ने अपने दिल की बात अपनी माँ से कहा कि वह जावेरिया से शादी करना चाहता है. समीर की मां ने डेरा इस्माइल में जवेरिया की मां को प्रपोजल भेजा और दोनों परिवार इस रिश्ते के लिए  राजी हो गए.

फोटो- X/@SAMEER161097

लेकिन इस प्रेम कहानी के आगे की राह आसान नहीं थी. जावेरिया ने भारत आने के लिए वीजा  अप्लाई किया लेकिन  भारतीय उच्चायोग ने शुरू में उनके आवेदन को दो बार खारिज कर दिया.

फोटो- X/@SAMEER161097

जावेरिया फिर वीजा अप्लाई करने के बारे में सोचती कि कोरोना महामारी का दौर आ गया और इनके इंतजार की घड़ीयां फिर से बढ़ गई.

फोटो- X/@SAMEER161097

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लेकिन जावेरिया ने हार नहीं माना और फिर से वीजा के लिये आवेदन किया  और उनकी प्रेम कहानी ने वीजा प्राप्त करने की सबसे कठिन परीक्षा पास कर ली.

फोटो- X/@SAMEER161097

ANI से बात करते हुए जावेरिया ने कहा- "मुझे 45 दिनों के लिए वीजा मिला है इसके लिये मैं भारत सरकार को धन्यवाद देती हूं. हम पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में हैं और मैं वीजा हासिल करने की कोशिश कर रही थी.''

फोटो- X/@SAMEER161097

वीजा न मिलने और कोरोना आपदा आने से दोनों की शादी नहीं हो पाई. अब ये दोनो कपल जनवरी में शादी करने जा रहे हैं. जावेरिया ने कहा वह भारत आ कर बहुत खुश हैं और उन्हें यहां बहुत प्यार मिल रहा है.

फोटो- X/@SAMEER161097

जावेरिया ने कहा, "मैं चाहता हूं कि दोनों सरकारें शादी करने के इच्छुक जोड़ों के लिए एक विशेष वीजा शुरू करें और उनकी मदद करें. सुरक्षा संबंधी चिंताएं महत्वपूर्ण हैं, मैं इसका सम्मान करती हूं लेकिन एक विशेष श्रेणी होनी चाहिए."

फोटो- क्विंट हिंदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT