राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) और लद्दाख (Ladakh) के उपराज्यपाल राधा कृष्ण माथुर का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. वहीं झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को अब महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाने समेत कई राज्यों के राज्यपाल का फेरबदल किया है. हिमाचल (Himachal), झारखंड (Jharkhand) समेत 6 राज्यों को नए राज्यपाल मिले और 7 राज्यों के राज्यपाल का फेरबदल किया गया है. तस्वीरों में जानें इस सभी राज्यपाल के बारे में...

<div class="paragraphs"><p>(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)</p></div>

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल हरिचंदन की उम्र 84 साल की है, वे ओडिशा के भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके हैं. यह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. मणिपुर की नई राज्यपाल अनुसुइया उइके मध्य प्रदेश में बिजेपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीत चुकी हैं, इसी राज्य में मंत्री पद पर भी रह चुकी हैं. यह राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या भी रह चुकी हैं.

(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

बीजेपी नेता और मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. नागालैंड के नए राज्यपाल ला गणेशन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल चुके हैं, जब वहां के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया था. धनखड़ तब उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े हुए थे और जीते हैं.

(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बिहार के पूर्व राज्यपाल और मेघालय के नए राज्यपाल फागू चौहान यूपी के 17वें विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले विधायक थे. चौहान 1985 में पहली बार दलित किसान मजदूर पार्टी से विधायक बने थे, फिर जनता दल में गए, फिर बीएसपी में शामिल गुए और 2017 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे.

(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

बीजेपी नेता और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बिहार के नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर गोवा की राजनीति का अहम चेहरा हैं. वे विधायक और फिर मंत्री भी रहे हैं.

(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया हैं. महाराष्ट्र के नए राज्यपाल रमेश बैस का राजनीतिक सफर निकाय चुनाव से हुआ था. वे रायपुर नगर निगम के सदस्य के रूप में चुने गए थे और फिर 1980 में मंदिर हसोद सीट से विधायक चुने गए थे, 1985 का चुनाव हारे भी थे. आगे वे रायपुर सीट से लोकसभा सांसद चुने गए. अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में भी शामिल हो चुके हैं.

2019 में बीजेपी ने रमेश बैस को लोकसभा चुनाव का टिकट देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्हें त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया था.

(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

राजस्थान में बीजेपी नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया गया है. वे आठ बार विधायक रह चुके हैं.

(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जस्टिस (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नजीर को आंध्र  प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.

जस्टिस (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नजीर 2019 में राम मंदिर पर फैसला देने वाली 5 जजों की पीठ में थे. इसके अलावा निजता का अधिकार, तीन तलाक पर फैसला देने वाली पीठ में भी शामिल रहे. हाल में, एस अब्दुल नजीर ने 5-जोजों की पीठ का नेतृत्व किया जिसने केंद्र की 2016 की नोटबंदी योजना को बरकरार रखा था. वह बहुमत की राय का हिस्सा थे, जिसमें कहा गया था कि नोटबंदी को उचित तरीके से लागू किया गया था.

(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बीडी मिश्रा को राष्ट्रपति ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में LG नियुक्त किया गया है. बीडी मिश्रा भारतीय सेना के पूर्व ब्रिगेडियर हैं.

(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है. सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के वरिष्ठ बीजेपी नेता हैं. वह दो बार कोयम्बटूर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं. वह तमिलनाडु के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी हैं और वे केरल बीजेपी प्रभारी भी रह चुके हैं.

(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

बीजेपी नेता शिव प्रताप शुक्ल को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. शिव प्रताप शुक्ला मौजूदा समय में राज्यसभा सांसद हैं. वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने ABVP से जुड़ने के बाद छात्र राजनीति शुरू की. 1989 में उन्होंने यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ा था. वह 4 बार विधानसभा सदस्य चुने गए. एक बार यूपी में मंत्री पद पर भी रहे.

(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया है. इनके ट्विटर हैंडल के बायो में लिखा है: एमएलसी, प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी उत्तर प्रदेश, उप नेता विधान परिषद बीजेपी विधायक दल.

(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बने

(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT