Home Photos Grammy Awards 2024 में भारतीय संगीत की गूंज, शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन को ग्रैमी |Photos
Grammy Awards 2024 में भारतीय संगीत की गूंज, शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन को ग्रैमी |Photos
Grammy Awards 2024: फ्यूजन बैंड 'शक्ति' को 'दिस मोमेंट' एल्बम के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम की कैटेगरी में ग्रैमी मिला.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Grammy Awards 2024 में भारतीय संगीत की गूंज, शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन को ग्रैमी |Photos
फोटो- X
✕
advertisement
Grammy Awards 2024: 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2024) का आयोजन रविवार, 4 फरवरी को लॉस एंजिल्स में हुआ. अवॉर्ड शो में इस साल भारत का जलवा रहा. संगीतकार शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) और मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) के बैंड 'शक्ति' को 'दिस मोमेंट' एल्बम के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम की कैटेगरी में ग्रैमी मिला.
66वें ग्रैमी अवॉर्ड में जाकिर हुसैन ने 3 ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए. वहीं बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने भी ग्रैमी अवॉर्ड जीता है.
भारत के फ्यूजन बैंड 'शक्ति' को 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम' का अवॉर्ड मिला है. इस बैंड में शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉलिन, जाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन जैसे टैलेंटेड कलाकार हैं.
फोटो- X
फ्यूजन बैंड 'शक्ति' को 'दिस मोमेंट' एल्बम के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम की कैटेगरी में ग्रैमी मिला.
फोटो- X
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
66वें ग्रैमी अवॉर्ड में उस्ताद जाकिर हुसैन ने कुल 3 ग्रैमी अपने नाम किए. वहीं बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने भी ग्रैमी अवॉर्ड जीता है.
फोटो- X
उस्ताद जाकिर हुसैन और राकेश चौरसिया को 'पश्तो' के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफाॅर्मेंस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला. इसके अलावा जाकिर हुसैन ने 'एज वी स्पीक' के लिए कंटेम्परेरी इंस्ट्रूमेंट एल्बम कैटेगरी में भी एक ग्रैमी अपने नाम किया.