Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ग्रीक आर्म्ड फोर्स के जनरल स्टाफ चौपिस पहुंचे दिल्ली, गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित|Photos

ग्रीक आर्म्ड फोर्स के जनरल स्टाफ चौपिस पहुंचे दिल्ली, गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित|Photos

India Greece Relations: साल की शुरुआत में, ग्रीक प्रधान मंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने भी भारत का दौरा किया था.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>ग्रीक सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ पहुंचे दिल्ली,  गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित</p></div>
i

ग्रीक सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ पहुंचे दिल्ली, गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

फोटो: PTI 

advertisement

ग्रीक और भारत (Greece and India Relation) के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, ग्रीक आर्म्ड फोर्स के जनरल स्टाफ के प्रमुख जनरल दिमित्रिस चौपिस दिल्ली पहुंचे. यह यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को 'रणनीतिक साझेदारी' तक बढ़ाने के बाद पहला सैन्य स्तर की मुलाकात है.

इस साल की शुरुआत में, ग्रीक प्रधान मंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने भी भारत का दौरा किया था. देखिए मुलाकात की कुछ तस्वीरें-

दिल्ली पहुंचने पर जनरल दिमित्रिस चौपिस को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.

फोटो: PTI 

तीन सेनाओं ने नई दिल्ली में साउथ ब्लॉक लॉन में हेलेनिक नेशनल डिफेंस जनरल स्टाफ (HNDGS), ग्रीस के प्रमुख जनरल चौपिस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. 

फोटो: PTI 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद भारत के लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार ने जनरल चौपिस का किया स्वागत. 

फोटो: PTI 

पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग में अच्छी  बढ़त देखी गई है. 

फोटो: PTI 

सैन्य युद्धाभ्यास से परे, ग्रीस ने विस्तारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए भारत की दावेदारी का भी समर्थन किया है. 

फोटो: PTI 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT