Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019GST Council Meet: गुड़, बाजरा पर कम हुआ जीएसटी, देखें क्या सस्ता क्या हुआ महंगा?

GST Council Meet: गुड़, बाजरा पर कम हुआ जीएसटी, देखें क्या सस्ता क्या हुआ महंगा?

GST Council Meet: 7 अक्टूबर को 52वीं वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक हुई.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>GST Council Meet: गुड़, बाजरा पर कम हुआ जीएसटी, देखें क्या सस्ता क्या हुआ महंगा?</p></div>
i

GST Council Meet: गुड़, बाजरा पर कम हुआ जीएसटी, देखें क्या सस्ता क्या हुआ महंगा?

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

52वीं वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक शनिवार, 7 अक्टूबर को हुई. इस बैठक में जीएसटी परिषद तय करता है कि सामान और सेवाओं पर कितना टैक्स लगेगा, कितना टैक्स घटाया या बढ़ाया जाएगा. यहां देखें क्या बदलाव हुआ?

शनिवार, 7 अक्टूबर को 52वीं वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक हुई. इस बैठक में जीएसटी परिषद तय करता है कि सामान और सेवाओं पर कितना टैक्स लगेगा, कितना टैक्स घटाया या बढ़ाया जाएगा.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

जीएसटी परिषद ने पाउडर के रूप में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले बाजरे के आटे पर शून्य दर लगाई है- अगर उसे खुले रूप में बेचा जा रहा हो और उसमें वजन के हिसाब से कम से कम 70% बाजरा हो, ऐसे बाजरे के आटे पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

यदि बाजरे के आटे की ब्रान्डिंग कर पैकेट के रूप में लेबल कर बेचा जाता है तब उस बाजरे के आटे पर जीएसटी परिषद ने 5% जीएसटी लगाने का फैसला लिया है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

जीएसटी परिषज ने लोगों के उपभोग में बनाई जाने वाली अल्कोहलिक शराब के बनाने में इस्तेमाल होने वाले एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने की सिफारिश की है, हालांकि अभी इस पर फैसला आना बाकी है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

जीएसटी परिषद ने यह स्पष्ट कर दिया है ईएनए पर तब तक 18% जीएसटी वसूला जाएगा.

(फोटो: IANS)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जीएसटी परिषद आगामी बैठकों में उपकर (सेस - टैक्स पर लगने वाला टैक्स) के रोडमैप पर चर्चा करेगी क्योंकि राज्यों को मुआवजा देने की अवधि खत्म हो गई है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

दिल्ली सहित कुछ राज्यों ने ये मुद्दा उठाया है कि राज्यों को भेजे गए टैक्स नोटिस से स्टार्टअप सेक्टर में बाधा आएगी.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

जीएसटी परिषद ने गन्ना किसानों को राहत देने के लिए गुड़ पर जीएसटी 28% से घटाकर 5% करने की सिफारिश की है, ताकि बकाया राशि का तेजी से भुगतान किया जा सके और पशु चारा निर्माण की लागत कम की जा सके

(फोटो: क्विंट हिंदी)

जीएसटी परिषद ने जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण (GSTAT) के अध्यक्ष और सदस्यों की अधिकतम आयु सीमा निर्धारित करने का भी निर्णय लिया है.

(फोटो- पीटीआई)

जीएसटीएटी अध्यक्ष की अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष होगी, जबकि सदस्यों के लिए सीमा 67 वर्ष होगी. पहले जीएसटीएटी के अध्यक्ष की अधिकतम आयु 67 और सदस्यों की 65 वर्ष थी.

(फोटो- पीटीआई)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT