Home Photos ज्ञानवापी व्यास तहखाने में पूजा शुरू होने के बाद का पहला जुमा: पुलिस, ड्रोन और इबादत | Photos
ज्ञानवापी व्यास तहखाने में पूजा शुरू होने के बाद का पहला जुमा: पुलिस, ड्रोन और इबादत | Photos
Gyanvapi Mosque : वाराणसी में शांति व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था.
चंदन पांडे
तस्वीरें
Published:
i
वाराणसी: ज्ञानवापी के तहकाने में पूजा के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोग, पुलिस फोर्स तैनात
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के दक्षिणी तहखाने में 30 साल बाद वाराणसी जिला जज के आदेश पर पूजा शुरू हो गयी है. दूसरी तरफ मामले में मुस्लिम पक्ष इसके विरोध में है. अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद के महासचिव और मुफ्ती ए बनारस अब्दुल बातिन नोमानी ने शुक्रवार, 2 फरवरी को वाराणसी बंद बुलाया था. उन्होंने जुमे की नमाज पढ़ने और मस्जिद में दुआ खानी करने की अपील समाज से की थी. जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन भी हाई अलर्ट पर था. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था और ड्रोन के जरिए भी नजर रखी गयी. तस्वीरों में जानें वाराणसी का कैसा महौल था.
वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मदनपुरा में शांति व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
यह नदेसर इलाके की जामा मस्जिद है जहां जुमे की नमाज अदा करने आए मुस्लिम समाज के लोग दिख रहे हैं और मौके पर पुलिस फोर्स भी मौजूद रही.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
ये चौकाघाट ताड़ी खाने के पास वाली मस्जिद है जहां नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग बाहर निकल रहे हैं.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
जुमे की नमाज के मद्देनजर गोदौलिया चौराहे पर तैनात रही पुलिस फोर्स.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
शांति व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से चौक इलाके में चेकिंग अभियान भी चलाया गया. इस दौरान आने जाने वालों से पूछताछ भी की गई.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने वाराणसी बंद बुलाया था. यह तस्वीर दालमंडी बाजार इलाके की है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 पर मौजूद पुलिसकर्मी और मुस्लिम समाज के लोग
(फोटो- क्विंट हिंदी)
ज्ञानवापी गेट नंबर 4 के आसपास लगी भीड़, मौके पर तैनात पुलिसकर्मी
(फोटो- क्विंट हिंदी)
ज्ञानवापी मस्जिद में जगह नहीं होने पर नमाजियों को चौक गली में वापस भेजा गया.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
बांसफाटक में पुलिस फोर्स ने गश्त लगाई और शांति व्यवस्था का जायजा लिया.