Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hajj 2023: सऊदी अरब में हज के लिए दुनियाभर से उमड़े जाइरीन, देखिए तस्वीरें

Hajj 2023: सऊदी अरब में हज के लिए दुनियाभर से उमड़े जाइरीन, देखिए तस्वीरें

Hajj 2023: सऊदी के हज और उमरा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "इस साल, हम इतिहास की सबसे बड़ी हज यात्रा देखेंगे."

उमर ख़य्याम चौधरी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Hajj 2023: सऊदी अरब में हज के लिए दुनियाभर से उमड़े जाइरीन, देखिए तस्वीरें</p></div>
i

Hajj 2023: सऊदी अरब में हज के लिए दुनियाभर से उमड़े जाइरीन, देखिए तस्वीरें

(फोटो- ट्विटर/@MoHU_En) 

advertisement

सऊदी अरब (Saudi Arabia) में इस्लाम (Islam) के सबसे बड़ी तीर्थ यात्रा 'हज' (Hajj 2023) का आगाज हो गया है. दुनियाभर के तीर्थ यात्री मक्का पहुंच रहे हैं. सऊदी अरब की हज और उमरा मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक 18 लाख से ज्यादा लोग हज यात्रा के लिए पहुंचे हैं. ये संख्या इस साल 25 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है. बता दें कि हज को इस्लाम (Islam) धर्म के पांच स्तंभों में एक महत्वपूर्ण स्तंभ माना जाता है. इस साल 25 जून को मक्का (Makka) में तवाफ (काबा की परिक्रमा) के साथ हज की शुरुआत हुई.

सऊदी अरब (Saudi Arabia) में इस्लाम (Islam) के सबसे बड़ी तीर्थ यात्रा 'हज' (Hajj 2023) का आगाज हो गया है. दुनियाभर के तीर्थ यात्री मक्का पहुंच रहे हैं. सऊदी अरब की हज और उमरा मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक 18 लाख से ज्यादा लोग हज यात्रा के लिए पहुंचे हैं.

(फोटो- ट्विटर/@MoHU_En) 

5 दिन के हज यात्रा में पहले दिन तीर्थयात्री मक्का से मीना जाते हैं. दूसरे दिन अराफात और शाम होने के बाद मुजदालिफा जाते हैं. तीसरे दिन मीना और जमारात में गुजारते हैं. और चौथे दिन से पाचवें दिन मीना से मक्का जाते हैं. मीना में ही हाजियों के ठहरने के लिए टेंट लगाए जातें हैं. 

(फोटो- ट्विटर/@MoHU_En) 

हज यात्रा के लिए मक्का उमड़ी जाइरीनों की भीड़. अल जजीरा से बातचीत में सऊदी के हज और उमरा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "इस साल, हम इतिहास की सबसे बड़ी हज यात्रा देखेंगे."

(फोटो- ट्विटर/@MoHU_En) 

45 डिग्री की भीषण गर्मी के बावजूद हज यात्रा के लिए पहुंचे लोग.

(फोटो- ट्विटर/@MoHU_En) 

हज यात्रा में बच्चे भी शामिल हो रहे हैं. हज की पारंपरिक पोशाक में एक बच्चा.

(फोटो- ट्विटर/@MoHU_En) 

इस साल भारत से करीब 1.4 लाख लोगों के हज करने की उम्मीद है.

(फोटो- ट्विटर/@MoHU_En) 

मीना में बने हज यात्रियों के टेंट AC और अन्य कई सुविधाओं से लैस हैं. 

(फोटो- ट्विटर/@MoHU_En) 

मक्का शहर के पास हज यात्रियों को ले जाने के लिए खड़ी बसें.

(फोटो- ट्विटर/@MoHU_En) 

गर्मी से राहत के लिए सऊदी सरकार की ओर से फव्वारे लगाएं गए हैं.

(फोटो- ट्विटर/@MoHU_En) 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT