Home Photos सजदे में झुके सिर-गले मिल दी मुबारकबाद- दिल्ली से पटना तक यूं मनाई गई ईद। Photos
सजदे में झुके सिर-गले मिल दी मुबारकबाद- दिल्ली से पटना तक यूं मनाई गई ईद। Photos
देशभर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई जा रही है. कल देश में रमजान का चांद नजर आया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
सजदे में झुके सिर-गले मिल दी मुबारकबाद- दिल्ली से पटना तक यूं मनाई गई ईद। Photos
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
Eid-ul-Fitr: 10 अप्रैल की शाम को देश में ईद का चांद नजर आया. जिसके बाद, आज 11 अप्रैल को देशभर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई जा रही है. मस्जिदों में हजारों लोगों ने नमाज अदा की और देश में अमन, एकता और खुशहाली के लिए दुआ मांगी. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. दिल्ली की जामा मजिस्द में हजारों लोगों ने नमाज अदा की. वहीं, पटना के गांधी मैदान में भी बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंचे. तस्वीरों में देखिए देश में कैसे मनाई गई ईद?
दिल्ली की जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे गले मिल मुबारकबाद देते बच्चे
फोटो-पीटीआई
दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की.
फोटो-पीटीआई
पटना के गांधी मैदान में भी हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की. पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा करते बच्चे
फोटो-क्विंट हिंदी
पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा करते लोग. यहां बिहार के सीएम भी ईद की नमाज अदा करने पहुंचे.
फोटो-क्विंट हिंदी
पटना के गांधी मैदान में ईद नमाज अदा करने के दौरान लोगों की तस्वीर
फोटो-क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी भारत के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. एक्स पर उन्होंने लिखा- "ईद मुबारक! यह भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता का उत्सव रहा है."
फोटो-एक्स
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पंजा शरीफ, कश्मीरी गेट में ईद की नमाज अदा की.
फोटो-एक्स
ईद की नमाज अदा करने के बाद सेवइयां बांटते पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.
फोटो-एक्स
मस्जिद इशाअत ए इस्लाम, जामिया नगर दिल्ली में ईद की नमाज करते लोग.