Home Photos EID 2024: दुआ को उठे हाथ, गले मिल दी मुबारकबाद.. भारत में इन जगहों पर एक दिन पहले मनी ईद
EID 2024: दुआ को उठे हाथ, गले मिल दी मुबारकबाद.. भारत में इन जगहों पर एक दिन पहले मनी ईद
Eid-ul-Fitr 2024: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल में एक दिन पहले मनी ईद
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Eid-ul-Fitr 2024
Photo: क्विंट हिन्दी
✕
advertisement
Eid-ul-Fitr 2024: रमजान का पाक महीना खत्म हो चुका है. भारत में दो दिन ईद मनी. सऊदी अरब समेत कई मुल्कों के साथ भारत में भी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल में चांद 9 अप्रैल को नजर आया और आज यानी 10 अप्रैल को इन तमाम जगहों पर ईद मनाई गई. भारत की बाकी जगहों में ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी.
तस्वीरों में देखिए आज देश की किन-किन जगहों पर ईद मनाई गई है.
केरल के कोझीकोड में आज यानी 10 अप्रैल को ईद मनाई गई. ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने ईदगाह में नमाज पढ़ी.
Photo: PTI
केरल राज्य के कोझीकोड में मुस्लिम महिलाओं ने ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज अता की.
Photo: PTI
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में महिलाओं ने आली मस्जिद ईदगाह में ईद के मौके पर अमन और चैन की दुआ मांगी.
Photo: PTI
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के आली मस्जिद ईदगाह में औरतें और बच्चे ईद का जश्न मनाते नजर आये.
Photo: PTI
श्रीनगर में नेशनल कांग्रेस (NC) के प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला और वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला हजरतबल शीरिन दरगाह में ईद की नमाज में शामिल हुए
Photo: PTI
ईद के इस खास मौके पर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर की जामा मस्जिद वीरान रही क्योंकि यहां अथॉरिटी ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर ईद की नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगा दी.
Photo: PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रमजान का पवित्र महीना खत्म हो गया है. ईद की नमाज की ये तस्वीर श्रीनगर की आली मस्जिद की है.
Photo: PTI
भारत के जम्मू में बच्चे ईद-उल-फितर के मौके पर कुछ यूं नजर आये.
Photo: PTI
तस्वीर श्रीनगर के हजरतबल शीरीं दरगाह की है जहां मुस्लिम नमाजियों ने दुआ पढ़ी.
Photo: PTI
केरल की राजधानी तिरुअंतपुरम के बीमपल्ली में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने ईद के मौके पर नमाज पढ़ी.
Photo: PTI
श्रीनगर के आली मस्जिद ईदगाह में औरतों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी