Home Photos Happy Maha Navami 2023: मां दुर्गा के भक्ति भरे संदेश भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं
Happy Maha Navami 2023: मां दुर्गा के भक्ति भरे संदेश भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं
इस पावन दिन पर लोग एक-दूसरे को दुर्गा नवमी या महानवमी की अपनों को बधाई संदेश भी भेजते हैं
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Maha Navami 2023
Photo: I Stock
✕
advertisement
साल 2023 की नवरात्रि का आज आखिरी दिन है. नवरात्रि के नौवें दिन को ही नवमी कहते हैं. इस दिन मां दुर्गा के 9वें स्वरूप की पूजा होती है. मां सिद्धिदात्री देवी की पूजा-अर्चना के साथ इस दिन कई लोग हवन और कन्या पूजन कर व्रत का पारण भी करते हैं. इस पावन दिन पर लोग एक-दूसरे को दुर्गा नवमी या महानवमी की अपनों को बधाई संदेश भी भेजते हैं. आपको भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को भेजना है चुनिंदा महानवमी के व्हॉट्सएप स्टेटस, मैसेज, फेसबुक वॉलपेपर तो यहां डालें एक नजर.
मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्रीआपको दें अनगिनत खुशियां, सुखमय जीवन.महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
(फोटोः क्विंट हिंदी)
माता दुर्गा के गाएं गुण गानसभी जपें मां का ही सिर्फ नाममां में ही खोए रहें हम आज.आप सभी को शुभ दुर्गा नवमी!
(फोटोः क्विंट हिंदी)
कभी ना हो किसी का दुखों से सामनापग-पग दुर्गा मां का मिले आशीर्वाद आपको.दुर्गा नवमी की आपको ढेरों शुभकामनाएं!
(फोटोः क्विंट हिंदी)
हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति देदिल में सदा तू भक्ति देकरूं मैं तेरी पूजा-आराधना हर दमसभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे.महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
(फोटोः क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मैया के दरबार में दुख दर्द सभी मिट जाते हैंमैया की शरण में आते ही सभी सुख मिल जाते हैं. महानवमी 2023 की आप सभी को ढेरों बधाई!
(फोटोः क्विंट हिंदी)
सारा जहान है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.