Home Photos हरियाणा: नूंह में VHP की जलाभिषेक यात्रा, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था| Photos
हरियाणा: नूंह में VHP की जलाभिषेक यात्रा, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था| Photos
नूंह में पुलिस-प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी है. इसके साथ ही आज स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं.
वर्षा श्रीराम, अतहर राथर & राहुल गोरेजा
तस्वीरें
Published:
i
हरियाणा: नूंह में VHP की जलाभिषेक यात्रा, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था| Photos
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
✕
advertisement
हरियाणा के नूंह (Nuh) में सोमवार, 28 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद के शोभा यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने नूंह (Nuh Violence) में धारा 144 लागू की गई है. स्कूल-कॉलेज आज बंद हैं. इसके साथ ही इंटरनेट पर भी पाबंदी लगा दी गई है. बता दें कि नूंह में धार्मिक यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. इसके बावजूद VHP ने शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया है. इसके चलते इलाके में हाई-अलर्ट है.
हरियाणा सरकार ने हरियाणा के नूंह और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. सोमवार, 28 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली.
(फोटो- वर्षा श्रीराम/क्विंट हिंदी)
यात्रियों को ले जा रही एक बस.
(फोटो- स्क्रीनग्रैब)
एक महीने पहले नूंह जिले में इसी तरह के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर अधिकारियों द्वारा अनुमति देने से इनकार करने के बावजूद VHP ने यात्रा का आह्वान किया था.
(फोटो- वर्षा श्रीराम/क्विंट हिंदी)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार, 27 अगस्त को कहा कि “हमारे पुलिस और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि लोगों को यात्रा निकालने के बजाय पास के मंदिरों में जाना चाहिए और प्रार्थना करनी चाहिए. यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन लोग जा सकते हैं और मंदिरों में प्रार्थना कर सकते हैं क्योंकि यह सावन का महीना है."
(फोटो- वर्षा श्रीराम/क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस बीच, VHP ने कहा था कि धार्मिक आयोजनों के लिए अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है.
(फोटो- वर्षा श्रीराम/क्विंट हिंदी)
पुलिस के मुताबिक, हरियाणा पुलिस के 1,900 जवान और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात की गई हैं. पुलिस ने कहा कि "किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूंह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिले के सभी प्रवेश बिंदुओं को सील कर दिया गया है और स्थानीय मल्हार मंदिर की ओर जाने वाली सड़क भी बंद कर दी गई है."
(फोटो- PTI)
इस बीच, प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं को भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.
(फोटो- PTI)
नूंह जिले में रविवार को इलाके में हिंसा के कुछ सप्ताह बाद हिंदू संगठनों की बृज मंडल यात्रा से पहले सड़क पर सुरक्षा करता आरएएफ का एक जवान.